एमांडा एक अतिथि नर्स के रूप में कार्य करती हैं जो कई नर्सिंग होम्स में जाती हैं—अक्सर अपनी ग्यारह वर्षीय बेटी रूबी को अपने साथ ले जाती है l कुछ करने की इच्छा से रूबी ने निवासियों से प्रश्न पूछना शुरू किया, “यदि आपके पास कोई तीन चीजें होतीं, तो आप क्या चाहते?” और उनके उत्तर अपने नोटबुक में दर्ज करती है l हैरानी की बात यह है कि उनकी कई इच्छाएँ छोटी-छोटी चीजों के लिए थीं जैसे —चिकन, चॉकलेट, पनीर, फल l इसलिए रूबी ने उनकी साधारण इच्छाओं को पूरा करने में मदद करने के लिए एक “गो फण्ड मी” (Go Fund Me) की स्थापना की l और वह उपहार देते समय गले भी लगाती है l वह कहती है, “यह आपको उन्नत करता है l यह वास्तव में ऐसा करता है l”
जब आप रूबी की तरह अनुकम्पा और दयालुता दिखाते हैं, तब हम अपने परमेश्वर को प्रतिबिंबित करते हैं जो “अनुग्रहकारी और दयालु . . . और अति करुणामय है” (भजन 145:8) l इसीलिए प्रेरित पौलुस हमसे आग्रह करता है, परमेश्वर के लोग होने के कारण, “बड़ी करुणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो” (कुलुस्सियों 3:12) l इसलिए कि परमेश्वर ने हम लोगों पर बड़ी दया दिखाई है, हम स्वभाविक रूप से दूसरों के साथ उसकी दया साझा करने की इच्छा रखते हैं l और जब हम जानबूझकर ऐसा करते हैं, हम स्वयं उसे “पहन” लेते हैं l
पौलुस आगे हमसे कहता है : “सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबंध है बाँध लो” (पद.14) l और वह हमको स्मरण दिलाता है कि हमें “सब प्रभु यीशु के नाम से [करना है]” (पद.17), याद रखते हुए कि सब भलाई परमेश्वर की ओर से आती है l जब हम दूसरों के साथ दयालु होते हैं, हमारी आत्माएं उन्नत होती हैं l
आप कब किसी के लिए भलाई करने वाले रहे हैं? आप किस तरह किसी और को दया दिखा सकते हैं?
हे यीशु, मुझ पर भरपूर, असीमित दयालुता दिखाने के लिए धन्यवाद l दूसरों के लिए दयालु कार्य करने में ख़ुशी पाने में मेरी सहायता करें l