जैसे ही पुस्तक क्लब के नेता ने उस उपन्यास का सारांश दिया जिस पर समूह चर्चा करने वाला था, कमरे का शोर एक आरामदायक चुप्पी में बदल गया। मेरे दोस्त जोन ने ध्यान से सुना लेकिन साजिश को नहीं पहचाना। अंत में, उसने महसूस किया कि उसने एक गैर.फिक्शन (कथायें जो काल्पनिक न हो) किताब पढ़ी थी जिसका शीर्षक अन्य लोगों द्वारा पढ़े गए फिक्शन (काल्पनिक कथा) के काम के समान था। हालाँकि उसे “गलत” किताब पढ़ने में मज़ा आया, लेकिन वह अपने दोस्तों में शामिल नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने “सही” किताब पर चर्चा करी।
प्रेरित पौलुस नहीं चाहता था कि यीशु में कुरिन्थ के विश्वासी एक गलत यीशु पर विश्वास करें। उसने बताया कि झूठे शिक्षक कलीसिया में घुस आये थे और लोगों को एक अलग यीशु के बारे में बता रहे रहै थे और उन्होंने उस झूठ को सह लिया था (2 कुरिन्थियों 11:3–4)।
पौलुस ने इन नकली शिक्षकों के विधर्म की निंदा की। हालाँकि, कलीसिया को लिखे अपने पहले पत्र में, उन्होंने पवित्रशास्त्र के यीशु के बारे में सच्चाई की समीक्षा की थी। यही यीशु मसीहा था जो “हमारे पापों के लिए मरा —तीसरे दिन जी उठा था —और फिर बारहों को दिखाई दिया” और अंत में स्वयं पौलुस को (1 कुरिन्थियों 15:3–8)। यह यीशु मरियम नाम की एक कुँवारी के द्वारा पृथ्वी पर आया था और उसका नाम इम्मानुएल (परमेश्वर हमारे साथ) रखा गया था, ताकि उसकी दिव्य प्रकृति की पुष्टि की जा सके मत्ती (1:20–23)।
क्या यह उस यीशु की तरह लगता है जिसे आप जानते हैं? उसके बारे में बाइबल में लिखे गए सत्य को समझना और स्वीकार करना हमें विश्वास दिलाता है कि हम उस आत्मिक मार्ग पर हैं जो स्वर्ग की ओर ले जाता है।
आप कैसे जानते हैं कि आप यीशु के बारे में सच्चाई पर विश्वास करते हैं? बाइबल उसके बारे में क्या कहती है, यह सुनिश्चित करने के लिए आपको क्या जाँच–पड़ताल करनी पड़ सकती है?
प्रिय परमेश्वर, आप मुझे अपने सत्य के प्रकाश में चलने में सहायता करें।