एक प्रवचन चित्रण के हिस्से के रूप में, मैं उस खूबसूरत पेंटिंग की ओर चल पड़ा जिसे एक कलाकार मंच पर बना रहा था और मैंने उसके बीच में एक काली लकीर बना दी। पूरी कलीसिया डर के हैरान हो गई। कलाकार बस खड़ी रही और देखती रही कि मैंने उसके द्वारा बनाई गई चीज़ों को बिगाड़ दिया है। फिर, उसने एक नए ब्रश को चुना और प्यार से खराब हुई पेंटिंग को कला के उत्कृष्ट काम में बदल दिया।
उसका पुनर्स्थापना (पहले जैसे बना देने) का कार्य मुझे उस कार्य की याद दिलाता है जिसे परमेश्वर हमारे जीवन में कर सकता है जब हम गडबडी करते हैं। भविष्यद्वक्ता यशायाह ने इस्राएल के लोगों को उनके आत्मिक अंधेपन और बहरेपन के लिए फटकार लगाई (यशायाह 42:18–19); लेकिन फिर उसने परमेश्वर के छुटकारे और पाप से मुक्ति की आशा की घोषणा की, “मत डर, क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है” (43:1)| वह हमारे लिए भी ऐसा ही कर सकता है हमारे पाप करने के बाद भी यदि हम अपने पापों को अंगीकार करते हैं और परमेश्वर की ओर फिरते हैं, तो वह हमें क्षमा करता है और पुनर्स्थापित करता है (5–7; 1 यूहन्ना 1:9 देखें)। हम गंदगी से सुंदरता को बाहर नहीं ला सकते, लेकिन यीशु कर सकते हैं। सुसमाचार का शुभ समाचार यह है कि उसने अपने लहू के द्वारा हमें छुड़ाया है। प्रकाशितवाक्य की पुस्तक हमें आश्वासन देती है कि अंत में, मसीह हमारे आँसू पोंछ डालेगा, पहली बातें मिटा देगा, और सब कुछ नया बना देगा (प्रकाशितवाक्य 21:4–5)।
हमारे पास अपनी कहानी के बारे में एक सीमित दृष्टि है। परन्तु परमेश्वर जो हमें “नाम से” जानता है (यशायाह 43:1), हमारे जीवन को हमारी कल्पना से भी अधिक सुंदर बना देगा। यदि आपको यीशु में विश्वास के द्वारा छुड़ाया गया है, तो आपकी कहानी का उस चित्र की तरह एक शानदार अंत है।
आपने कैसे बिगाड किया है? परमेश्वर ने आपकी बहाली और छुटकारे के लिए क्या प्रदान किया है?
प्रिय यीशु, मुझ पर कभी हार न मानने के लिए धन्यवाद। मैं आपके सामने आत्मसमर्पण करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जो मैंने बर्बाद किया है कृपया उसे आप बचायें ।