20 जुलाई, 1969 को नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन अपने चंद्र लैंडिंग मॉड्यूल(लूनर लैंडिंग मॉड्यूल/Lunar Module Landing ) से बाहर निकले और चंद्रमा की सतह पर चलने वाले पहले इंसान बने। लेकिन हम अक्सर उनकी टीम के तीसरे व्यक्ति माइकल कोलिन्स के बारे में नहीं सोचते हैं, जो अपोलो 11 के लिए कमांड मॉड्यूल उड़ा रहे थे।
चांद की सतह का परीक्षण करने के लिए उनके साथियों के सीढ़ी से नीचे उतरने के बाद, कोलिन्स चंद्रमा से दूर की ओर अकेले इंतजार कर रहे थे। वह नील, बज़ और पृथ्वी पर सभी के संपर्क से बाहर हो गये थे। नासा के मिशन नियंत्रण ने टिप्पणी की, “आदम के बाद से माइक कोलिन्स के रूप में किसी भी मानव ने इस तरह के अकेलापन नहीं जाना।”
ऐसे समय होते हैं जब हम पूरी तरह से अकेला महसूस करते हैं। उदाहरण के लिए, कल्पना कीजिए, याकूब के पुत्र यूसुफ को कैसा लगा होगा जब उसके भाइयों द्वारा उसे बेच दिए जाने के बाद उसे इस्राएल से मिस्र ले जाया गया था (उत्पत्ति 37:23-28) फिर उसे झूठे आरोपों में जेल में डाल कर और भी अलग-थलग कर दिया गया (39:19-20)
युसूफ एक विदेशी भूमि में जेल में बिना किसी परिवार के कहीं भी कैसे जीवित रहा होगा? इसे सुनें: जब तक यूसुफ बन्दीगृह में था,“पर यहोवा युसुफ़ के संग संग रहा” (पद. 20-21) उत्पत्ति 39 में हमें इस सांत्वनादायक सत्य की चार बार याद दिलाई गई है।
क्या आप अकेला या दूसरों से अलग-थलग महसूस करते हैं? परमेश्वर की उपस्थिति की सच्चाई को थामे रहें, जिसका वादा स्वयं यीशु ने किया था: “और देखो मैं जगत के अंत तक सदा तुम्हारे संग हूं” (मत्ती 28:20) अपने उद्धारकर्ता के रूप में यीशु के साथ, आप कभी अकेले नहीं होते।
आप सबसे ज्यादा अकेला कब महसूस करते हैं? परमेश्वर आपको कैसे याद दिलाता है कि वह आपके अकेलेपन में आपके साथ है?
प्यारे स्वर्गीय पिता, कृपया मुझे यह जानने में मदद करें, जैसा कि आपने शास्त्रों में वादा किया है, कि आप मेरे साथ वैसे ही हैं जैसे आप यूसुफ के साथ थे।