एंजेला का परिवार दुख से भर गया क्योंकि उन्होंने केवल चार हफ्तों में तीन शोक का अनुभव किया। अपने भतीजे की अचानक मृत्यु के बाद, एंजेला और उसकी दो बहनें तीन दिनों के लिए रसोई की मेज के आसपास इकट्ठा हुईं, केवल कलश खरीदने, खाना मंगवाने और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकलीं। जब वे मेसन की मृत्यु पर रोए, तो उन्होंने अपनी सबसे छोटी बहन के भीतर गर्भ में पनप रहे नए जीवन की अल्ट्रासाउंड तस्वीरों पर भी खुशी मनाई।
समय के साथ, एंजेला को एज्रा के पुराने नियम की किताब से आराम और आशा मिली। यह परमेश्वर के लोगों के यरुशलेम लौटने का वर्णन करता है जब बाबेलवासीयों ने मंदिर को नष्ट कर दिया और उन्हें उनके प्रिय शहर से निकाल दिया (एज्रा 1 देखें)। जब एज्रा ने मंदिर को फिर से बनते हुए देखा, तो उसने परमेश्वर की आनन्दमय स्तुति सुनी (3:10-11)। परन्तु उसने उन लोगों का रोना भी सुना, जिन्होंने निकाले जाने से पहले के जीवन को स्मरण किया था (पद. 12)।
एक पद ने एंजेला को विशेष रूप से सांत्वना दी: “और कोई आनन्द के शब्द को रोने के शब्द से अलग न कर सका, क्योंकि लोग इतना कोलाहल कर रहे थे” (पद. 13)। उसने महसूस किया कि भले ही वह गहरे दुःख में भीग गई हो, फिर भी खुशी प्रकट हो सकती है।
हम भी किसी प्रियजन की मृत्यु का शोक मना सकते हैं या किसी अन्य हानि का शोक मना सकते हैं। यदि ऐसा है, तो हम अपने दर्द की चीखों को अकेले ही व्यक्त कर सकते हैं जी परमेश्वर के लिए आनन्दित होने के हमारे क्षणों के साथ, यह जानकर कि वह हमें सुनता है और हमें अपनी बाहों में समेट लेता है।
आपको क्यों लगता है कि हम एक ही समय में खुशी और दुख दोनों का अनुभव कर सकते हैं? आज आप आनंद को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
प्रेमी परमेश्वर, इस संसार में हम दर्द और पीड़ा का अनुभव करते हैं। जब हम आशा और शांति के लिए आपकी ओर देखते हैं, तो हममें खुशी बिखेरें।