Month: मई 2023

मीगन का दिल

banner image

Megan’s Heart

परन्तु वचन पर चलने वाले बनो, और केवल सुनने वाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा…

बिना किसी बाधा के सेवा कार्य

banner image

बिना किसी बाधा के सेवा कार्य

पढ़ें: लूका 10:38 -42
पर मार्था सेवा करते करते घबरा गई और उसके पास आकर कहने लगी;…

मातृ दिवस की शुभकामना!

माँ, तुम अकेली नहीं हो

दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण काम कौन सा है? कई लोगों ने कहा है कि अगर इसे कभी "नौकरी" माना जाए तो यह एक माँ बनना है। चाहे शाब्दिक रूप से इसे नौकरी की पंक्ति में नहीं डाला जा सकता फिर भी मां बनना एक कठिन प्रयास है। मातृत्व एक आशीर्वाद है इसके तुल्य कुछ भी नहीं…

प्रार्थना के साथ संचालन

जब मेरे बेटे को आर्थोपेडिक सर्जरी की जरूरत पड़ी, तो मैं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के लिए आभारी थी। डॉक्टर, जो सेवानिवृत्ति के करीब थे, ने हमें आश्वासन दिया कि वह ऐसे ही समस्या वाले हजारों लोगों की मदद किये थे। फिर भी, प्रक्रिया से पहले, उन्होंने प्रार्थना की और प्रभु से एक अच्छा परिणाम प्रदान करने के लिए कहा। और मैं बहुत आभारी हूँ उसने किया।

एक अनुभवी राष्ट्रीय नेता, यहोशापात ने संकट के दौरान भी प्रार्थना की। उसके विरुद्ध तीन जातियाँ इकट्ठी हो गई थीं, और वे उसके लोगों पर चढ़ाई करने को आ रहे थे। हालाँकि उनके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव था, फिर भी उन्होंने प्रभु से पूछने का फैसला किया कि क्या करना है। उसने प्रार्थना की, "[हम] संकट में तेरी दोहाई देंगे, और तू हमारी सुनेगा और हमारा उद्धार करेगा" (2 इतिहास 20:9)। उसने यह कहते हुए मार्गदर्शन के लिए भी कहा, "हम नहीं जानते कि क्या करें, परन्तु हमारी आंखें तेरी ओर लगी हैं" (पद. 12)।

चुनौती के प्रति यहोशापात के विनम्र दृष्टिकोण ने परमेश्वर की भागीदारी के लिए उसके हृदय को खोल दिया, जो प्रोत्साहन और ईश्वरीय हस्तक्षेप के रूप में आया (पद. 15-17, 22)। हमारे पास कुछ क्षेत्रों में कितना भी अनुभव क्यों न हो, मदद के लिए प्रार्थना करने से परमेश्वर पर एक पवित्र निर्भरता विकसित होती है। यह हमें याद दिलाता है कि वह हमसे अधिक जानता है, और अंततः वह नियंत्रण में है। यह हमें एक विनम्र स्थान पर रखता है - एक ऐसा स्थान जहाँ वह प्रतिक्रिया देने और हमें समर्थन देने में प्रसन्न होता है, चाहे परिणाम कुछ भी हो।

थके हुए तम्बू

"तम्बू थक गया है!" ये मेरे मित्र पॉल के शब्द थे, जो केन्या के नैरोबी में एक चर्च के पासबान हैं।  2015 से, मण्डली ने एक तम्बू जैसी संरचना में आराधना की है। अब, पौलुस लिखता है, “हमारा तम्बू जीर्ण हो गया है, और वर्षा होने पर टपकता है।

उनके तम्बू की संरचनात्मक कमजोरियों के बारे में मेरे मित्र के शब्द हमें हमारे मानव अस्तित्व की कमजोरियों के बारे में प्रेरित पौलुस के शब्दों की याद दिलाते हैं। “बाहरी तौर पर हम नाश हो रहे हैं . . . जब तक हम इस तम्बू में हैं, हम कराहते और बोझ से दबे रहते हैं" (2 कुरिन्थियों 4:16; 5:4)।

यद्यपि हमारे नाजुक मानव अस्तित्व के बारे में जागरूकता अपेक्षाकृत प्रारंभिक जीवन में होती है, लेकीन हमारी उम्र बढ़ने के साथ इसके बारे में अधिक जागरूक हो जाते हैं। दरअसल, हमारा समय चोरी हो जाता है। युवावस्था की जीवन शक्ति उम्र बढ़ने की वास्तविकता के सामने आत्मसमर्पण करती है (सभोपदेशक 12:1-7 देखें)। हमारा शरीर- हमारा तंबू-थक जाता हैं।

लेकिन थके हुए तंबू को थके हुए भरोसे के बराबर नहीं होना चाहिए। उम्र बढ़ने के साथ आशा और दिल को फीका नहीं पड़ना चाहिए। "इस कारण हम हियाव नहीं छोड़ते," प्रेरित कहते हैं (2 कुरिन्थियों 4:16)। जिस ने हमारी देह बनाई है उसी ने अपने आत्मा के द्वारा वहां वास किया है। और जब यह शरीर अब हमारी सेवा नहीं कर सकता है, तो हमारे पास एक ऐसा निवास होगा जो टूटने और दर्द के अधीन नहीं होगा - हमें "परमेश्वर की ओर से एक भवन, स्वर्ग में एक अनन्त घर" मिलेगा (5:1)।

अनन्त जीवन

एंगस टक ने कहा, "मौत से मत डरो, विनी," न जीया हुआ जीवन से डरो। किताब से बनी फिल्म टक एवरलास्टिंग के उस उद्धरण को इस तथ्य से और अधिक दिलचस्प बना दिया गया है कि यह एक ऐसे चरित्र से आता है जो मर नहीं सकता। कहानी में टक परिवार अमर हो गया है। युवा जेम्स टक, जो विनी के प्यार में पड़ जाता है, उससे अमरत्व की तलाश करने के लिए भीख माँगता है ताकि वे हमेशा के लिए एक साथ रह सकें। लेकिन बुद्धिमान एंगस समझता है कि केवल हमेशा जीवित रहने से तृप्ति नहीं आती है।

हमारी संस्कृति हमें बताती है कि अगर हम हमेशा के लिए स्वस्थ, युवा और ऊर्जावान रह सकें, तो हम वास्तव में खुश रहेंगे। लेकिन यहीं से हमारी पूर्ति नहीं होती है। क्रूस पर जाने से पहले, यीशु ने अपने शिष्यों और भविष्य के विश्वासियों के लिए प्रार्थना की। उसने कहा, "अनन्त जीवन यह है, कि वे तुझ अद्वैत सच्चे परमेश्वर को और यीशु मसीह को, जिसे तू ने भेजा है, जानें" (यूहन्ना 17:3)। जीवन में हमारी पूर्णता यीशु में विश्वास के द्वारा परमेश्वर के साथ संबंध से आती है। वह भविष्य के लिए हमारी आशा और इस वर्तमान दिन के लिए आनंद है।

यीशु ने प्रार्थना की कि उसके शिष्य नए जीवन के नमूने अपनाएँ: कि वे परमेश्वर की आज्ञा मानें (पद. 6), विश्वास करें कि यीशु को पिता परमेश्वर ने भेजा है (पद. 8), और एकीकृत होकर एक हो जाएँ (पद. 11) . मसीह में विश्वासियों के रूप में, हम उसके साथ भविष्य के अनन्त जीवन की आशा करते हैं। लेकिन इन दिनों के दौरान हम पृथ्वी पर रहते हैं, हम "समृद्ध और संतोषजनक जीवन" (10:10) जी सकते हैं जिसकी उसने प्रतिज्ञा की थी - ठीक यहीं, अभी।