“मुझे धो!” हालाँकि वे शब्द मेरे वाहन पर नहीं लिखे गए थे, लेकिन वे हो सकते थे। तो, कार धोने के लिए मैं चला गया, और इसी तरह अन्य ड्राइवर नमकीन सड़कों से बचे हुए मैलों से राहत चाहते थे जो हाल ही में बर्फबारी के बाद हुआ था। कतारें लंबी थीं, और सेवा धीमी। लेकिन यह प्रतीक्षा के लायक था। मैं एक साफ वाहन के साथ निकला और सेवा में देरी के मुआवजे के लिए, कार का धुलाई नि:शुल्क था!
किसी और के खर्च पर शुद्ध होना—यही यीशु मसीह का सुसमाचार है। परमेश्वर ने, यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा, हमारे पापों के लिए क्षमा प्रदान किया है। जब जीवन की “गंदगी और मैल” हमसे चिपकता है हम में से किसे “स्नान करने” की आवश्यकता महसूस नहीं होता? जब हम स्वार्थी विचारों या कार्यों से मैले हो जाते हैं जो हमें या दूसरों को नुकसान पहुँचाता हैं और परमेश्वर के साथ हमारा मेल को छीन लेता हैं? भजन संहिता 51 दाऊद का पुकार है जब उसके जीवन में प्रलोभन जीत गया था। उसके पाप के बारे में जब एक आत्मिक अगुआ ने उसका सामना किया (देखें 2 शमूएल 12), उसने प्रार्थना किया “मुझे धो!” प्रार्थना: जूफा से मुझे शुद्ध कर, तो मैं पवित्र हो जाऊँगा; मुझे धो, और मैं हिम से भी अधिक श्वेत बनूँगा। (पद. 7)। गंदा और दोषी महसूस कर रहे हैं? अपना रास्ता यीशु के तरफ बनायें और इन शब्दों को याद रखें: “यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है” (1 यूहन्ना 1:9)।
आपके लिए परमेश्वर को "मुझे धो", पुकारने का अर्थ क्या है? अब आपको उसकी मुफ़्त क्षमा और यीशु के द्वारा शुद्धिकरण माँगने से क्या रोक रहा है?
स्वर्ग के परमेश्वर, आप मेरे जीवन के हर दाग को देखते हैं जिससे निपटने की जरूरत है। मुझे धोएं, मुझे क्षमा करें, और आपका सम्मान करने में मेरी मदद करें।