लेखक और अमेरिकी नया नियम विद्वान स्कॉट मैकनाइट ने साझा किया कि कैसे जब वह हाई स्कूल में था, तो उन्हें जिसे वह “आत्मा से भीगने का अनुभव होना” कहते हैं। एक शिविर में, वक्ता ने उसे चुनौती दी कि वह आत्मा के प्रति समर्पण करके मसीह को अपने जीवन में सिंहासन पर बिठाए। बाद में, वह एक पेड़ के नीचे बैठकर प्रार्थना करने लगा, “पिता, मेरे पापों को क्षमा कर। और पवित्र आत्मा, अन्दर आओ और मुझे भर दो।” उन्होंने कहा, कुछ शक्तिशाली हुआ। “उस क्षण से मेरा जीवन पूरी तरह से अलग रहा है। सिद्ध नहीं, लेकिन अलग है।” उसे अचानक बाइबल पढ़ने, प्रार्थना करने, यीशु में अन्य विश्वासियों से मिलने और परमेश्वर का सेवा करने की इच्छा हुई।
जी उठे यीशु के स्वर्ग जाने से पहले, उसने अपने दोस्तों से कहा: “यरूशलेम को न छोड़ो, परन्तु पिता की उस प्रतिज्ञा के पूरे होने की प्रतीक्षा करते रहो,…” (प्रेरितों 1:4)। “तुम सामर्थ्य पाओगे” और “यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे। परमेश्वर पवित्र आत्मा देता है ताकि यीशु में विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति में बास करें। यह पहली बार पिन्तेकुस्त के दिन हुआ (देखें प्रेरितों 2); आज यह तब होता है जब कोई मसीह पर भरोसा रखता है।
परमेश्वर का आत्मा उन लोगों को भरना जारी रखता है जो यीशु में विश्वास करते हैं। हम भी, आत्मा की सहायता से, बदले हुए चरित्र और इच्छाओं का फल उत्पन्न करते हैं (गलतियों 5:22-23)। हमें सांत्वना देने, हमें दोषी ठहराने, हमारे साथ साझेदारी करने और हमें प्यार करने के लिए आइए हम परमेश्वर का स्तुति और धन्यवाद करें।
आप उस फर्क को कैसे देख सकते हैं जो पवित्र आत्मा ने आप में किया है? आप परमेश्वर के आत्मा को आप में और आपके द्वारा अधिक कार्य करने के लिए कैसे स्वागत कर सकते हैं?
प्रेमी परमेश्वर, आपकी आत्मा के उपहार के लिए धन्यवाद। आज आपको और दूसरों को और अधिक प्यार करने में मेरी मदद करें।