प्रसिद्ध कलाकार मकोतो फुजीमुरा ने अपनी अद्भुत पुस्तक आर्ट + फेथ: ए थियोलॉजी ऑफ मेकिंग में प्रसिद्ध कलाकार मकोतो फुजीमुरा किंत्सुगी के प्राचीन जापानी कला रूप का वर्णन करते हैं। इसमें कलाकार टूटे हुए मिट्टी के बर्तन (मूल रूप से चाय के बर्तन) के टुकड़ों को लाख के साथ जोड़कर दरारों में सोना भरता है। फुजीमुरा बताते हैं – “किंत्सुगी सिर्फ एक टूटे हुए बर्तन को ठीक या मरम्मत नहीं करता है, बल्कि यह तकनीक टूटे हुए मिट्टी के बर्तनों को पहले से भी अधिक सुंदर बना देती है।” किन्त्सुगी की शुरुआत सदियों पहले हुई थी जब एक सेनापति का पसंदीदा कप टूट गया था और फिर जिसे खूबसूरती से बहाल किया गया था, और तब से यह एक कला बन गई जो अत्यधिक बेशकीमती और चाहने योग्य है।
यशायाह ने परमेश्वर द्वारा संसार के साथ इस प्रकार की बहाली को कुशलतापूर्वक क्रियान्वित करने का वर्णन किया है। यद्यपि हम अपने विद्रोह के कारण बरबाद हो गए हैं और अपने स्वार्थ के कारण टूट गए हैं, परमेश्वर “नया आकाश और नई पृथ्वी” बनाने का वादा करता है (65:17)। वह न केवल पुरानी दुनिया की मरम्मत करने की योजना बना रहा है बल्कि इसे पूरी तरह से नया बनाने के लिए हमारी बर्बादी (खंडहरों) को हटाकर एक ताज़ी सुंदरता से झिलमिलाती दुनिया को बनाने की योजना बना रहा है। यह नई रचना इतनी आश्चर्यजनक और शोभायमान होगी कि “पिछला कष्ट दूर हो जायेगा और पिछली बातें याद नहीं रहेंगी” (पद 16–17)। इस नई रचना के साथ, परमेश्वर हमारी गलतियों को छिपाने के लिए संघर्ष नहीं करेंगे, बल्कि अपनी रचनात्मक शक्ति को प्रकट करेंगे – शक्ति जिससे बदसूरत चीजें सुंदर बन जाती हैं और मृत चीजें नए सिरे से सांस लेती हैं।
जब हम अपने टूटे हुए जीवन का सर्वेक्षण करते हैं, तो निराशा की कोई आवश्यकता नहीं है। परमेश्वर अपनी सुंदर बहाली का कार्य कर रहा है।
सुंदर बहाली की क्या आवश्यकता है ? नई रचना की यह कल्पना आप में कैसे आशा जगाती है?
प्रिय परमेश्वर कृपया मुझे बहाल करें और हमारी दुनिया को नया बनाएं।