भय के कारण पृथक किया गया Day 4
परन्तु उसके राज्य की खोज में रहो। लूका 12:31
2020 में, कोरोनोवायरस के प्रकोप ने दुनिया को भय में डाल दिया।…
कीड़े से युद्ध तक Day 3
यहोवा ने उस से [गिदोन] कहा, तुझे शान्ति मिले; मत डर, तू न मरेगा। न्यायियों 6:23
दस वर्षीय मोहन पहली बार…
छुपे हुए शेर Day 2
यहोवा हमारे संग है; उन से न डरो। गिनती 14:9
जब मैं छोटा था, मेरे पिता झाड़ी में छिपकर और शेर…
अतार्किक भय day1
मैं तुझे नहीं भूल सकता। ! यशायाह 49:15
इसका कोई तार्किक अर्थ नहीं है, लेकिन जब मेरे माता-पिता तीन महीने…
डर
“प्रेम में भय नहीं होता, वरन् सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है; क्योंकि भय का सम्बन्ध दण्ड से होता है, और जो भय करता है वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ।” (1 यूहन्ना 4:18)
ऐसी कई चीजें हैं जिनसे हम रोजाना डरते हैं। ये साधारण क्षणिक भय या बड़े और अधिक जटिल भय हो सकते हैं जो हमारी नींद…
वफ़ादार लेकिन भुलाया नहीं गया
जैसे जैसे वह बड़ा हो रहा था, शॉन को इस बारे में बहुत कम पता था कि परिवार का क्या मतलब होता है। उसकी माँ की मृत्यु हो गई थी और उसके पिता मुश्किल से घर पर रहते थे। वह अक्सर अकेलापन और छोड़ा हुआ महसूस करता था। हालाँकि पास में रहने वाला एक दम्पति उससे मिलता रहता था। वे उसे अपने घर ले गए और अपने बच्चों को उसके लिए “बड़ा भाई” और “बड़ी बहन” बना दिया, जिससे उसे आश्वासन मिला कि वे उससे प्यार करते थे। वे उसे चर्च भी ले गए जहां शॉन, जो अब एक आत्मविश्वासी युवक है, आज एक यूथ लीडर (युवाओं का अगुवा )है।
हालाँकि इस दम्पति ने एक युवा जीवन को बदलने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने शॉन के लिए जो किया वह उनके चर्च के अधिकांश लोगों को अच्छी तरह मालूम नहीं है। लेकिन परमेश्वर जानता है, और मेरा मानना है कि उन्हें अपनी वफ़ादारी का किसी दिन प्रतिफल मिलेगा, जैसा कि बाइबल के हॉल ऑफ़ फेथ (दृढ़ विश्वास के लिए मिला सम्मान) में सूचीबद्ध लोगों को मिलेगा। इब्रानियों 11 बाइबल के बड़े नामों से शुरू होता है, लेकिन यह अनगिनत अन्य लोगों के बारे में बात करता है जिन्हें हम शायद कभी नहीं जानते होंगे, फिर भी जो अपने विश्वास के लिए प्रशंसित थे (पद 39)। और संसार उनके योग्य नहीं था (पद 38)।
यहां तक कि जब हमारे दयालुता के कार्यों पर दूसरों का ध्यान नहीं जाता, तब भी परमेश्वर देखता है और जानता है। हम जो करते हैं वह एक छोटी सी बात लग सकती है — एक दयालु कार्य या एक उत्साहजनक शब्द — लेकिन परमेश्वर इसका उपयोग अपने नाम के लिए महिमा लाने के लिए कर सकते हैं अपने समय से और अपने तरीके से; भले ही अन्य लोग न जानते हों वह जानता है ।
लाल पोशाक परियोजना
रेड ड्रेस(लाल पोशाक) परियोजना की कल्पना ब्रिटिश कलाकार किर्स्टी मैकलेओड ने की थी और यह दुनिया भर के संग्रहालयों और प्रदर्शन लगाने के स्थानों में एक प्रदर्शनी बन गई है। तेरह वर्षों तक, बरगंडी रेशम के चौरासी टुकड़े दुनिया भर में घूमते रहे जिस पर तीन सौ से अधिक महिलाओं (और मुट्ठी भर पुरुषों) द्वारा कढ़ाई की गई। फिर इन टुकड़ों का एक गाउन बनाया गया जो प्रत्येक योगदान देने वाले कलाकार की कहानियों को बताता है जिनमें से कई अधिकारहीन हैं और गरीब हैं।
लाल पोशाक की तरह हारून और उसके वंशजों द्वारा पहने गए वस्त्र कई कुशल श्रमिकों द्वारा बनाए गए थे (निर्गमन 28:3)। याजक (पुजारी) के वस्त्र बनाने के लिए परमेश्वर के निर्देशों में वे विवरण शामिल थे जो इस्राएल की सामूहिक कहानी बताते थे जिसमें गोमेद पत्थरों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना शामिल था जो कि प्रभु के सामने एक स्मारक के रूप में पुजारियों के कंधों पर लगे रहेगें (पद 12) । अंगरखे, कमरबन्द और टोपियाँ याजकों को वैभव और शोभा देती थीं क्योंकि वे परमेश्वर की सेवा करते थे और लोगों को आराधना करने में कदद करते थे।
यीशु में नई वाचा के विश्वासियों के रूप में हम एक चुना हुआ वंश और राज पदधारी याजकों का समाज और पवित्र लोग और परमेश्वर की निज प्रजा हैं और आराधना में एक दूसरे का नेतृत्व करते हैं (1 पतरस 2:4,5, 9) यीशु हमारा महायाजक है (इब्रानियों 4:14)। हालाँकि हम खुद को याजकों के रूप में पहचानने के लिए कोई विशेष पोशाक नहीं पहनते हैं, उसकी मदद से हम बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता और सहनशीलता के वस्त्र धारण करते हैं (कुलुस्सियों 3:12) ।