खलनायक के रूप में चित्रित किया गया है। हालाँकि, किंग जॉर्ज पर लिखी एक नई जीवनी में यह कहा गया है कि वह हैमिल्टन या एमेरीकास डिक्लेरेशन आफ इनडीपैन्डैन्स में वर्णित अत्याचारी जैसे नहीं थे। यदि जॉर्ज क्रूरनिर्दयी होते जैसा कि अमेरिकियों ने कहा कि वह थे, तो वह अत्यधिक कठोर सैन्य नीति के साथ स्वतंत्रता के लिए किये गए उनके अभियान को रोक सकते थे। परन्तु उनके “सभ्य, अच्छे स्वभाव” ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
कौन जानता है कि किंग जॉर्ज अफसोस के साथ मरे हों? यदि वह अपनी प्रजा के प्रति अधिक कठोर होते तो क्या उनका शासनकाल अधिक सफल होता?
यह ज़रुरी नहीं। बाइबल में हम राजा यहोराम के बारे में पढ़ते हैं, जिसने अपना सिंहासन मजबूत किया — “तब उसने अपने सब भाइयों को और इस्राएल के कुछ हाकिमों को भी तलवार से घात किया”(2 इतिहास 21:4)। यहोराम ने “वह उस काम को करता था, जो यहोवा की दृष्टी में बुरा है” (पद 6)। उनके क्रूर शासन ने उनके लोगों को अलग-थलग कर दिया, जो न तो उनकी भयानक मृत्यु पर रोए और न ही उनके सम्मान में ” जैसे उसके पुरखाओं के लिए सुगंध द्रव्य जलाया था, वैसा उसके लिए कुछ न जलाया ” (पद 19)।
इतिहासकार इस बात पर बहस कर सकते हैं कि क्या जॉर्ज बहुत नरम थे; यहोराम निश्चय ही बहुत कठोर था। एक बेहतर तरीका राजा यीशु का है, जो “अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण” है (यूहन्ना 1:14)। मसीह की अपेक्षाएँ दृढ़ हैं (वह सत्य की मांग करते है), फिर भी वह असफल लोगों को गले लगाते है (वह अनुग्रह प्रदान करते है)। यीशु हमें जो उस पर विश्वास करते हैं, उनके नेतृत्व का पालन करने के लिए बुलाते हैं। फिर, अपनी पवित्र आत्मा के नेतृत्व के माध्यम से, वह हमें ऐसा करने के लिए सशक्त बनाते है।
आप किसका नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदार हैं? आप उन पर अनुग्रह और सच्चाई दोनों कैसे दिखा सकते हैं?
प्रिय यीशु, मेरा लक्ष्य आपका अनुसरण करके दूसरों का नेतृत्व करना है।