क्या आपने कभी यार्ड सेल (किसी घर के आंगन में पुरानी चीजों की ब्रिकी) में कम कीमत वाली वस्तुओं को देखा है और सपना देखा है कि आपको अविश्वसनीय मूल्य की कोई चीज़ मिल सकती है? यह कनेक्टिकट में हुआ जब एक यार्ड बिक्री में केवल $35 (लगभग 2800 भारतीय रुपये) में खरीदा गया एक प्राचीन फूलदार चीनी कटोरा 2021 की नीलामी में $700,000 (लगभग 6 करोड़ भारतीय रुपये) से अधिक में बेचा गया। यह टुकड़ा पंद्रहवीं शताब्दी की एक दुर्लभ, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कलाकृति साबित हुई। यह एक आश्चर्यजनक अनुस्मारक है कि जिसे कुछ लोग कम मूल्य का समझते हैं वह वास्तव में बहुत मूल्यवान हो सकता है ।
ज्ञात दुनिया भर में बिखरे हुए विश्वासियों को लिखते हुए, पतरस ने समझाया कि यीशु में उनका विश्वास उस व्यक्ति पर था जिसे बहुत बड़ी संस्कृति ने अस्वीकार कर दिया था। अधिकांश धार्मिक यहूदी नेताओं द्वारा तिरस्कार किये गये और रोमी शासन द्वारा क्रूस पर चढ़ाए गए, यीशु मसीह को कई लोगों द्वारा बेकार समझा गया क्योंकि उन्होंने उनकी अपेक्षाओं और इच्छाओं को पूरा नहीं किया। लेकिन यद्यपि दूसरों ने यीशु के मूल्य को अस्वीकार कर दिया था, वह “परमेश्वर द्वारा चुना गया और उनके लिए बहुमूल्य था” (1 पतरस 2:4)। हमारे लिए उसका मूल्य चाँदी या सोने से कहीं अधिक बहुमूल्य है (1:18-19)। और हमें यह आश्वासन है कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा वह किसी रीति से लज्जित नहीं होगा (2:6)।
जब अन्य लोग यीशु को बेकार मानकर अस्वीकार कर देते हैं, तो आइए एक और नज़र डालें। परमेश्वर की आत्मा हमें मसीह के अनमोल उपहार को देखने में मदद कर सकती है, जो सभी लोगों को परमेश्वर के परिवार का हिस्सा बनने के लिए अमूल्य निमंत्रण प्रदान करता है (पद 10)।
लोग यीशु के वास्तविक मूल्य को क्यों भूल जाते हैं? आप उस पर भरोसा करने की आशीष कैसे साझा कर सकते हैं?
प्रिय यीशु, आज्ञाकारिता का जीवन जीने के लिए धन्यवाद ताकि मैं परमेश्वर के परिवार का हिस्सा बन सकूं।