जब मेरी बिल्ली मिकी की आंखों में संक्रमण (infection) हुआ, तो मैं उसकी आंखों में रोजाना आँख की दवाई डालता था। जैसे ही मैंने उसे बाथरूम काउंटर पर रखा, वह बैठ गया, मुझे भयभीत आँखों से देखा, और फिर अपने आप को दवाई डलवाने के लिए तैयार कर लिया। “अच्छा लड़का,” मैंने कहा। हालाँकि उसे समझ नहीं आया कि मैं क्या कर रहा हूँ, फिर भी उसने उछल-कूद नहीं की, सिसकारा नहीं, या मुझे खरोंचा नहीं। इसके बजाय, वह मेरे और नज़दीक आ गया, मेरे – जो उसे कष्ट पहुंचा रहा था। वह जानता था कि वह मुझ पर भरोसा कर सकता है।
जब दाऊद ने भजन 9 लिखा, तो संभवतः उसे पहले से ही परमेश्वर के प्रेम और विश्वासयोग्यता का बहुत अनुभव हो चुका था। वह अपने शत्रुओं से सुरक्षा के लिए उसकी ओर मुड़ा था, और परमेश्वर ने उसकी ओर से कार्य किया था (पद- 3−6)। दाऊद की ज़रूरत के समय में, परमेश्वर ने उसे निराश नहीं किया। परिणामस्वरूप, दाऊद को पता चला कि वह कैसा था—वह शक्तिशाली और धर्मी, प्यारा और वफादार था। और इसलिए, दाऊद ने उस पर भरोसा किया। वह जानता था कि परमेश्वर भरोसेमंद है।
जिस रात मैंने मिकी को सड़क पर एक छोटे, भूखे बिल्ली के बच्चे के रूप में पाया था, तब से मैंने कई बीमारियों के दौरान उसकी देखभाल की है। वह जानता है कि वह मुझ पर भरोसा कर सकता है—तब भी जब मैं उसके साथ ऐसी चीजें करता हूं जो उसे समझ में नहीं आतीं। इसी प्रकार, हमारे प्रति परमेश्वर की निष्ठा और उसके चरित्र को याद करने से हमें उस पर भरोसा करने में मदद मिलती है जब हम यह नहीं समझ पाते कि वह क्या कर रहा है। हम जीवन के कठिन समय में भी परमेश्वर पर भरोसा बनाए रखें।
उस कठिन परिस्थिति को याद करें जब परमेश्वर ने आपको अपना प्यार और वफादारी दिखाई थी। आपने उनके चरित्र के बारे में और क्या सीखा? यह आज आपको कैसे प्रोत्साहित कर सकता है?
पिता, आप सदैव वफ़ादार हैं। आप पर भरोसा करने में मेरी मदद करें। कठिन समय को मुझे आपके करीब लाने दें।