यीशु की तरह क्रोधित
पढ़ें: इफिसियों 4:17-5:2
क्रोध तो करो, पर पाप मत करो; सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे (4:26).
आपको किस बात पर गुस्सा आता है? ट्रैफिक जाम, पैर की अंगुली में चोट, अपमानजनक मामूली व्यवहार, कोई ऐसा व्यक्ति जो बोल कर नहीं आया या कोई अचानक कार्य आ गया जिसमें पूरी रात लग जाएगी? क्रोध भावनात्मक तंगी है। यह अक्सर तब…
यीशु की तरह जीना
पढ़ें: मत्ती 7:1-6, 15-23
“जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।(पद 21)
वर्षों पहले मैं एक विधायकी सहायक को जानता था जो अचानक एक चर्च में शामिल हो गया। यह स्वभाव से बाहर लग रहा था, इसलिए मैंने…
यीशु की तरह देखना
पढ़ें: इब्रानियों 12:1-29
और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें (पद 2)
अपने 100 वर्षों के जीवन के दौरान, प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफ़र स्टैनली ट्राउटमैन ने कुछ गहन घटनाएँ देखी हैं। 1945 में, अमेरिकी नौसेना के फोटोग्राफर के रूप में, ट्राउटमैन को जर्मनी और जापान में तैनात किया गया था, जहां उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध की कुछ सबसे…
यीशु की तरह दिखना
पढ़ें: फिलिप्पियों 2:1-13
डरते और काँपते हुए अपने अपने उद्धार का कार्य पूरा करते जाओ; क्योंकि परमेश्वर ही है जिसने अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है (फिलिप्पियों 2:12-13)।
जब मैं और मेरा परिवार एक नए शहर में चले गए, तो मुझे हमारे नए चर्च में शिष्यत्व निदेशक के रूप में नियुक्त…
यीशु जैसा ईश्वर
पढ़ें: कुलुस्सियों 2:6-9
क्योंकि उसमें (मसीह) ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह वास करती है (पद. 9)
दशकों से स्कॉटलैंड के प्रति मेरा आकर्षण रहा है। शायद यह फिल्म ब्रेवहार्ट में विलियम वालेस की वीरता का चित्रण है या हाइलैंड्स के दृश्य है। शायद इसलिए की मेरे पिताजी ने एक बार स्कॉटिश कुल के बारे में बात की थी जिससे हम अपने पारिवारिक…
हमारे माध्यम से परमेश्वर को प्रतिबिंबित करना
य ह जानकर हमेशा आश्चर्य होता है कि चंद्रमा की अपनी कोई रोशनी नहीं है, यह केवल सूर्य की रोशनी को प्रतिबिंबित करता है। फिर भी, रात के सन्नाटे में, अपनी पूरी महिमा में चमकते चाँद से अधिक सुकून हमें कुछ नहीं देता। मत्ती 5:16 में बाइबल प्रकाश के बारे में यह कहती है,"उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने ऐसा चमके…
दुखियों के लिए आशा
"ज्यादातर लोगों के मन में ऐसे घाव के निशान होते हैं जिन्हें दूसरे लोग देख या समझ नहीं सकते।" यह बेहद ईमानदार शब्द मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी एंड्रेल्टन सिमंस की ओर से आए, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 2020 के नियमित सीज़न के अंत से बाहर होने का विकल्प चुना। अपने निर्णय पर विचार करते हुए, सिमंस ने महसूस किया कि उन्हें उनकी तरह समान चुनौतियों का सामना करने वाले अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने और दूसरों को दया दिखाने के लिए याद दिलाने के लिए अपनी कहानी साझा करने की आवश्यकता है।
अदृश्य निशान वे गहरी चोटें और घाव हैं जिन्हें देखा नहीं जा सकता है लेकिन फिर भी वे बहुत वास्तविक दर्द और पीड़ा का कारण बनते हैं। भजन संहिता 6 में, दाऊद ने अपने स्वयं के गहन संघर्ष के बारे में लिखा - दर्दनाक रूप से सच्चे शब्द लिखे। वह "पीड़ा में" (पद- 2) और "बहुत संताप" (पद- 3) में था। वह कराहते-कराहते "थक गया" था, और उसका बिस्तर आँसुओं से भीग गया था (पद- 6)। हालाँकि दाऊद अपने दुख का कारण साझा नहीं करता, फ़िर भी हममें से कई लोग उसके दर्द से जुड़ सकते हैं।
जिस तरह से दाऊद ने अपने दर्द पर प्रतिक्रिया दी उससे हम भी प्रोत्साहित हो सकते हैं। अपनी अत्यधिक पीड़ा के बीच, दाऊद ने परमेश्वर को पुकारा और सच्चाई से अपना हृदय खोलकर, उसने उपचार (पद- 2), बचाव (पद 4), और दया (पद- 9) के लिए प्रार्थना की। यहाँ तक कि इस प्रश्न के साथ भी कि "कब तक?" पद- 3) लम्बे समय से अपनी स्थिति को न बदलते हुए देखने पर भी, दाऊद ने आश्वस्त रह कर कहा कि परमेश्वर ने "दया के लिए [उसकी] पुकार सुनी" (पद- 9) और [वह] अपने समय में कार्य करेगा (पद- 10)।
हमारा परमेश्वर कौन है, इस कारण हमें सदैव आशा बनी रहती है।