एक स्थानीय सेवा की नेतृत्व टीम के सदस्य के रूप में, मेरे काम का एक हिस्सा था दूसरों को सामूहिक विचार विमर्श अगुवा के रूप में हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करना। मेरे निमंत्रण में आवश्यक समय की जरूरत का वर्णन किया गया था और उन तरीकों की रूपरेखा दी गई थी, जिनके लिए अगुवा को अपने छोटे समूह के प्रतिभागियों के साथ बैठकों और नियमित फोन कॉल दोनों में शामिल होने की आवश्यकता थी। मैं अक्सर दूसरे लोगों पर थोपने में अनिच्छुक रहता था, यह जानते हुए कि एक अगुवा बनने के लिए उन्हें कितना बलिदान देना होगा। और फिर भी कभी-कभी उनका उत्तर मुझे पूरी तरह अभिभूत कर देता था: “मुझे सम्मानित महसूस होगा।” अस्वीकार करने के वैध कारणों देने के बजाय, उन्होंने अपने जीवन में किए गए परमेश्वर के सभी कार्यों के लिए अपनी कृतज्ञता को वापस देने के लिए उत्सुक होने के रूप में वर्णित किया।
जब परमेश्वर के लिए मंदिर बनाने के लिए संसाधन देने का समय आया, तो दाऊद की भी ऐसी ही प्रतिक्रिया थी: “मैं क्या हूँ और मेरी प्रजा क्या है कि हम को इस रीति से अपनी इच्छा से तुझे भेंट देने की शक्ति मिले?”( 1 इतिहास 29:14) दाऊद की उदारता उसके और इस्राएल के लोगों के जीवन में परमेश्वर की भागीदारी के प्रति कृतज्ञता से प्रेरित थी। उनकी प्रतिक्रिया उनकी विनम्रता और ” पराए और परदेशी” के प्रति उनकी अच्छाई की स्वीकृति को दर्शाती है (पद 15) ।
परमेश्वर के कार्य के लिए हमारा योगदान – चाहे समय, प्रतिभा, या खजाने से – उनके प्रति हमारी कृतज्ञता को दर्शाता है जिसने शुरुआत में हमें दिया। हमारे पास जो कुछ भी है वह उनके हाथ से आया है (पद 14); जवाब में, हम उसे कृतज्ञता पूर्वक दे सकते हैं।
परमेश्वर आपके जीवन में कैसे शामिल रहा है? आप प्रतिक्रिया में कैसे दे सकते हैं?
प्रिय पिता, कृपया मुझे उदार हृदय से आपके प्यार और देखभाल का प्रतिक्रिया देने में मदद करें।