जब अमेरिकी लेखक ओ हेनरी ने 1905 की अपनी प्रिय क्रिसमस कहानी “द गिफ्ट ऑफ द मजाई(The Gift of the Magi)” लिखी, वह व्यक्तिगत परेशानियों से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा था। फिर भी, उन्होंने एक प्रेरक कहानी लिखी जो एक सुंदर, मसीह-समान चरित्र विशेषता—बलिदान को उजागर करता है। कहानी में, एक गरीब पत्नी क्रिसमस के पूर्व संध्या पर अपने पति के लिए सोने की पॉकेट घड़ी का चेन खरीदने के लिए अपना सुंदर लंबा बाल बेच देती है। जैसा उसे बाद में पता चलता है कि, उसके पति ने उसके खूबसूरत बालों के लिए कंघी का एक सेट खरीदने के लिए अपनी जेब घड़ी बेच दिया था।
एक दूसरे को उनका सबसे बड़ा उपहार? बलिदान। प्रत्येक की ओर से, भाव प्रदर्शन में बहुत प्रेम झलक रहा था।
उसी प्रकार, यह कहानी उन प्रेमपूर्ण उपहारों को प्रकट करता है जो ज्योतिषियों ने शिशु मसीह को उनके पवित्र जन्म के बाद दिया। (देखें मत्ती 2:1,11)। तथापि, उन उपहारों से भी अधिक बालक यीशु बड़े होते और एक दिन पूरे विश्व के लिए अपना जीवन बलिदान देते।
हमारे दैनिक जीवन में, मसीह में विश्वासी हमारे समय का बलिदान, ख़जाना और एक ऐसा स्वभाव जो सब बात प्रेम का करता है दूसरों को देकर उनके महान उपहार को उजागर कर सकते हैं। जैसा कि प्रेरित पौलुस ने लिखा, “इसलिए हे भाइयों, मैं तुम से परमेश्वर की दया स्मरण दिलाकर विनती करता हूँ, कि अपने शरीरों को जीवित, पवित्र, परमेश्वर को भावता हुआ बलिदान करके चढ़ाओ” (रोमियों 12:1) l यीशु के प्रेम के द्वारा दूसरों के लिए बलिदान देने से बेहतर कोई उपहार नहीं है।
आपने किसी व्यक्ति से कौन सा बलिदान रूपी उपहार प्राप्त किया है जिसने मसीह का प्रेम दर्शाया है? बदले में आप दूसरों को कौन सा बलिदान रूपी उपहार दे सकते हैं?
प्यारे परमेश्वर, मेरे दैनिक जीवन में, मैं दूसरों के लिए अपनी जरूरतों का बलिदान करके दूसरों को यीशु दिखा सकूं।