उन्नीसवीं सदी के स्कॉटिश पास्टर थॉमस चाल्मर्स ने एक बार पहाड़ी क्षेत्र में घोड़ा गाड़ी (घोड़े से खींची जाने वाली गाड़ी) में सवारी करने की कहानी सुनाई थी, जो एक डरावनी खड़ी चट्टान के साथ एक संकीर्ण पहाड़ी के कगार से जुड़ी हुई थी। दोनों घोड़ों में से एक घोड़ा चौंक गया था, गाड़ी हांकने वाले को यह डर था कि कहीं वे (घोड़े) घबरा कर गिरकर मर न जाएँ, वह बार-बार अपना चाबुक चलाता रहा। ख़तरे को पार कर लेने के बाद चाल्मर्स ने गाड़ी हांकने वाले से पूछा कि उसने इतने ज़ोर से चाबुक का इस्तेमाल क्यों किया। उसने कहा, “मुझे घोड़ों को सोचने के लिए कुछ और देने की ज़रूरत थी।” “मुझे उनका ध्यान अपनी ओर खींचने की ज़रूरत थी।”
हमारे चारों ओर आशंकाओं और खतरों से भरी दुनिया में, हम सभी को अपना ध्यान एकाग्रचित/ केन्द्रित करने के लिए किसी और चीज़ की आवश्यकता है। हालाँकि, हमें केवल मानसिक विकर्षण/उद्विग्नता से कहीं अधिक की आवश्यकता है – एक प्रकार की मनोवैज्ञानिक तरकीब। हमें जिस चीज़ की सबसे अधिक आवश्यकता है, वह यह है कि अपने दिमाग को अपने सभी प्रकार के भय से अधिक शक्तिशाली वास्तविकता पर केंद्रित करना। जैसा कि यशायाह ने यहूदिया में परमेश्वर के लोगों से कहा, हमें वास्तव में अपने मन को परमेश्वर पर केंद्रित करने की आवश्यकता है। यशायाह वादा करता है, उसकी तू पूर्ण शांति के साथ रक्षा करता है, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है (यशायाह 26:3)। और हम प्रभु पर सदैव भरोसा रख सकते हैं, क्योंकि “प्रभु परमेश्वर सनातन चट्टान है” (पद-4)।
शांति—यह उन सभी के लिए उपहार है जो अपनी दृष्टी परमेश्वर पर केंद्रित करते हैं। और उनकी शांति हमारे बुरे विचारों को दूर रखने की एक तकनीक से कहीं अधिक प्रदान करती है। जो लोग अपने भविष्य, अपनी आशाओं और अपनी चिंताओं को त्याग देंगे, उनके लिए पवित्र आत्मा जीवन जीने का एक बिल्कुल नया तरीका संभव बनाता है।
यीशु ने आपकी कौन सी बुराई माफ की है? उसकी बुराई को अवशोषित करने से आप उसकी क्षमा को समझने के तरीके को कैसे बदल देते हैं?
प्रियपरमेश्वर,आपने मेरी रक्षा की है, मुझेबचाया है, और मेरे साथ आये हैं। दूसरों की ओर से कार्य करने में मेरी सहायता करें।