Month: जनवरी 2024

यीशु में दृढ़ रहना

जब मैं वर्षों पहले सेमनेरी (पादरियों की शिक्षा संस्था) में पढ़ रहा था, तो हमारे यहां साप्ताहिक चैपल आराधना सभा होती थी। एक सभा में, जब हम छात्र "ग्रेट इस दि लौर्ड़ " गा रहे थे, तो मैंने अपने तीन प्रिय प्रोफेसरों को उत्साह के साथ गाते हुए देखा। उनके चेहरों पर खुशी झलक रही थी, जो परमेश्वर में उनके विश्वास से ही संभव हुआ। वर्षों बाद, जब हरएक असाध्य बीमारी से गुज़रा, यह विश्वास ही था जिसने उन्हें सहन करने और दूसरों को प्रोत्साहित करने में सक्षम बनाया।

आज, मेरे शिक्षकों के गायन की याद मुझे अपनी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है। मेरे लिए, वे उन लोगों की कई प्रेरक कहानियों में से कुछ हैं जो विश्वास के आधार पर जीते थे। वे इस बात की याद दिलाते हैं कि हम इब्रानियों 12:2-3 में लेखक के आह्वान का पालन कैसे कर सकते हैं ताकि हम अपनी आँखें यीशु पर केंद्रित कर सकें जो "जिस ने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था,क्रूस का दुख सहा” ( पद2)।

जब परीक्षा,अत्याचार  या जीवन की चुनौतियों से चलते रहना कठिन हो जाता है, तो हमारे पास उन लोगों का उदाहरण है जिन्होंने परमेश्वर के वचनों पर और उसके वादों परविश्वास किया । हम "दृढ़ता (धीरज)से उस दौड़ में दौड़ सकते हैं जो हमारे लिए निर्धारित है" (पद 1), यह याद करते हुए कि यीशु, और जो हमसे पहले चले गए हैं, सहन करने में सक्षम थे। लेखक हमसे "उस पर विचार करने" का आग्रह करता है। . . ताकि [हम]निराश होकर हियाव न छोड़दें” ( पद 3)।

मेरे शिक्षक, जो अब स्वर्ग में खुश हैं, संभवतः कहेंगे: “विश्वासकाजीवनइसकेलायकहै।चलते रहो।"

परमेश्वर का कार्यकर्ता

मध्य पूर्व के एक शरणार्थी शिविर में, जब रेजा को बाइबिल मिली, तो उसे यीशु के बारे में पता चला और वह उस पर विश्वास करने लगा। मसीह के नाम पर उनकी पहली प्रार्थना थी, "मुझे अपने कार्यकर्ता के रूप में उपयोग करें।" बाद में, शिविर छोड़ने के बाद, परमेश्वरने उस प्रार्थना का जवाब दिया जब उसे अचानकसे एक राहत एजेंसी में नौकरी मिल गई, और वह उन लोगों की सेवा करने के लिए शिविर में लौट आया जिन्हें वह जानता था और प्यार करता था। उन्होंने खेल-कूदक्लब, भाषा कक्षाएं और कानूनी परामर्शकी स्थापना की - "कुछ भी जो लोगों को आशा दे सकता है।" वह इन कार्यक्रमों को दूसरों की सेवा करने और परमेश्वरके ज्ञान और प्रेम को साझा करने के एक तरीके के रूप में देखता है।

अपनी बाइबिल पढ़ते समय, रेजा को उत्पत्ति से यूसुफ की कहानी के साथ तत्काल संबंध महसूस हुआ। उसने देखा कि जब वह जेल में था तब परमेश्वर ने अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए यूसुफ का उपयोग कैसे किया। चूँकि परमेश्वर यूसुफ के साथ था, उसने उस पर दया की और उस पर अनुग्रह किया। जेल प्रबंधक ने यूसुफ को प्रभारी बना दिया और उसे वहां के मामलों पर ध्यान नहीं देना पड़ा क्योंकि परमेश्वर ने यूसुफ को "जो कुछ वह करता था, यहोवा उसको उस में सफलता देता था।" (उत्पत्ति 39:23)।

परमेश्वर भी हमारे साथ रहने का वादा करते हैं। चाहे हम कारावास (बन्धुआई)का सामना कर रहे हों - शाब्दिक या आलंकारिक - कठिनाई, विस्थापन(अपने स्थान से हटाने का कार्य) , दिल का दर्द, या दुःख, हम भरोसा कर सकते हैं कि वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा। जिस तरह उसने रेजा को शिविर में लोगों की सेवा करने और यूसुफको जेल चलाने में सक्षम बनाया, वह हमेशा हमारे पास रहेगा।

एक साधारण अनुरोध

"सोने जाने से पहले कृपया सामने का कमरा साफ कर देना”, मैंने अपनी एक बेटी से कहा। तुरंत उत्तर आया,“ वह क्यों नहीं करती है?” जब हमारी बेटियाँ  छोटी थीं तब हमारे घर में ऐसा हल्का विरोध अक्सर होता था। मेरी प्रतिक्रिया हमेशा एक ही थी: “अपनीबहनोंकेबारेमेंचिंतामतकरो; मैनें आपसे कहा है।"

यूहन्ना 21 में, हम शिष्यों के बीच इस मानवीय प्रवृत्ति को चित्रित करते हुए देखते हैं। पतरस द्वारा तीन बार अपना इन्कार किये जाने के बादयीशु ने पतरस को बहाल कर दिया था (यूहन्ना 18:15-18, 25-27देखें)। अब यीशु ने पतरस से कहा, मेरे पीछे हो ले! (पद 21:19)—एक सरल लेकिन दर्दनाक आदेश। यीशु ने समझाया कि पतरस मृत्यु तक उसका पीछा करेगा (पद 18-19)।

पतरस के पास यीशु के शब्दों को समझने का समय ही नहीं था, इससे पहले उसने उनके पीछे आते शिष्य के बारे में पूछा: " हे प्रभु, इस का क्या?" (पद 21). यीशु ने उत्तर दिया, “यदि मैं चाहूं कि वह मेरे आने तक ठहरा रहे, तो तुझे क्या??”फिर उन्होंने कहा, "तू मेरे पीछे हो ले।" (पद 22)।

कितनी बार हम पतरसकी तरह होते हैं! हम दूसरों की विश्वास यात्राओं के बारे में सोचते हैं न कि परमेश्वर हमारे साथ क्या कर रहे हैं उसके बारे में । अपने जीवन के अंत में, जब यूहन्ना 21 में यीशु की मृत्यु की भविष्यवाणी बहुत करीब थी, पतरस ने मसीह के सरल आदेश को विस्तार से बताया: और “आज्ञाकारी बालकों की नाई अपनी अज्ञानता के समय की पुरानी अभिलाषाओं के सदृश न बनो।पर जैसा तुम्हारा बुलानेवाला पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने सारे चाल चलन में पवित्र बनो।"(1 पतरस 1:14-15)। यह हममें से प्रत्येक को यीशु पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए पर्याप्त है, न कि हमारे आस-पास के लोगों पर।

प्रार्थना के लिए एक आह्वान

अब्राहम लिंकन ने अपने एक मित्र को गुप्त रूप से कहा, "मैं कई बार इस भारी विश्वास के कारण घुटनों परबैठा हूं क्योंकि थी मेरे पास जाने के लिए और कोई जगह नहींथी ।" अमेरिकी गृहयुद्ध के भयावह वर्षों में, राष्ट्रपति लिंकन ने न केवल उत्साहीप्रार्थना में समय बिताया, बल्कि पूरे देश को अपने साथ शामिल होने के लिए भी बुलाया। 1861 में, उन्होंने एक दिन "अपमान, प्रार्थना और उपवास” का  घोषित किया। और उन्होंने 1863 में फिर से ऐसा करते हुए कहा,  "यह राष्ट्रों के साथ-साथ मनुष्यों का भी कर्तव्य है कि वे ईश्वर की सर्वशक्तिमान शक्ति पर अपनी निर्भरता रखें:  विनम्र दुःख के साथ अपने पापों और अपराधों को स्वीकार करें,फिर भी आश्वस्त आशा के साथ कि सच्चा पश्चाताप दया और क्षमा की ओर ले जाएगा।''

इस्राएलियों के सत्तर वर्ष तक बाबुल में बंदी रहने के बाद, राजा साइरस ने इस्राएलियों को यरूशलेम लौटने की अनुमति दी,बचे हुये कुछ लोग वापस लौटे। और जब नहेमायाह,जो एकइस्राएली (नहेमायाह 1:6) और बेबीलोन के राजा का पिलानेवाला था  (पद 11) को पता चला कि जो लोग लौट आए थे वे "बड़े संकट और अपमान में थे" (पद3), तो वह "बैठ गया और रोने लगा" ”औरशोक, उपवास और प्रार्थना करते हुए दिन बिताए (पद 4)। उन्होंने अपने राष्ट्र के लिए दिन रात प्रार्थना की (पद5-11)। और बाद में, उसने भी अपने लोगों को उपवास और प्रार्थना करने के लिए बुलाया (9:1-37)।

सदियों बाद, रोमन साम्राज्य के दिनों में, प्रेरित पौलुस ने इसी तरह अपने पाठकों से अधिकार प्राप्त लोगों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया (1 तीमुथियुस 2:1-2)। हमारा परमेश्वर अभी भी उन मामलों के बारे में हमारी प्रार्थनाएँ सुनता है जो दूसरों के जीवन को प्रभावित करते हैं।