लियोनार्डो दा विंची को हम अनेक गुणों का, सर्वगुणसंपन्न व्यक्ति के रूप में जानते हैं। उनके बौद्धिक कौशल ने अध्ययन और कला के कई क्षेत्रों में प्रगति की। फिर भी लियोनार्डो ने “हमारे इन दुखद दिनों” का ज़िक्र किया और अफसोस जताया कि हम “लोगों के दिमाग में अपनी कोई भी यादें छोड़े बिना” ही मर जाते हैं।
लियोनार्डो ने कहा, “जब मैंने सोचा कि मैं जीना सीख रहा हूं, मैं मरना सीख रहा था।” उसने जितना सोचा होगा, वह उससे कहीं ज्यादा सच्चाई के करीब था। मरना सीखना ही जीवन का मार्ग है। यरूशलेम में यीशु के विजयी प्रवेश के बाद (जिसे हम अब पाम संडे (खजूरों का इतवार) के रूप में मनाते हैं; यहुन्ना 12:12-19 देखें), उन्होंने कहा, “जब तक गेहूँ का दाना भूमि में पड़कर मर नहीं जाता, वह अकेला रहता है।परन्तु जब मर जाता है, तो बहुत फल लाता है” (पद 24)। उन्होंने यह बात अपनी मृत्यु के बारे में कही, लेकिन हम सभी को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया: “जो अपने प्राण को प्रिय जानता है,वह उसे खो देता;और जो इस जगत में अपने प्राण को अप्रिय जानता है; वह अनंत जीवन के लिए उस की रक्षा करेगा” (पद 25)।
प्रेरित पौलुस ने बपतिस्मा के माध्यम से मसीह के साथ हमारे “गाड़े जाने” के बारे में लिखा, जैसे मसीह पिता की महिमा के द्वारा मृतकों में से जीवित हो गए, हमे भी जीने के लिए एक नया जीवन मिला। क्योंकि अगर उनकी मृत्यु में हम उनके साथ एक हुए हैं, तो निश्चय उनके पुनरुत्थान में भी उनके साथ एक होंगे (रोमियों 6:4-5)।
अपनी मृत्यु के माध्यम से, यीशु हमें पुनर्जन्म प्रदान करते हैं – पुनर्जागरण का वास्तविक अर्थ! उन्होंने अपने पिता के साथ अनन्त जीवन का मार्ग बनाया है।
आप अपने जीवन के आदर्शों को कैसे मापते हैं? आपको उन आदर्शों को बदलने की आवश्यकता कैसे पड़ सकती है?
प्रिय पिता, मुझे आपके अलावा कहीं और सार्थकता और उद्देश्य नहीं मिल सकता है।