जेनेवीव को अपने तीन बच्चों के लिए “आँखें” बनना था, जिनमें से प्रत्येक जन्मजात मोतियाबिंद के साथ पैदा हुए थे। जब भी वह उन्हें पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन गणराज्य में अपने गांव में ले जाती थी, तो वह बच्चे को अपनी पीठ पर बांध लेती थी और अपने दो बड़े बच्चों की बांह और हाथ को पकड़कर रखती थी, हमेशा खतरे से डरती थी। ऐसी संस्कृति में जहां यह माना जाता था कि अंधापन जादू-टोना के कारण होता है, जेनेवीव निराश हो गई और उसने मदद के लिए परमेश्वर को पुकारा।
तब उसके गांव के एक व्यक्ति ने उसे मर्सी शिप्स के बारे में बताया, एक सेवा-संस्थान जो गरीबों के लिए, आशा और उपचार करने के, यीशु के द्वारा किए गए कामों को सम्मान देने के लिए महत्वपूर्ण सर्जरी प्रदान करता है। उसे यकीन नहीं था कि वे मदद कर सकते हैं, लेकिन वह उनके पास गई। जब बच्चे अपनी सर्जरी के बाद उठे तो उन्हें दिखाई दिया !
परमेश्वर की कहानी हमेशा अंधकार में डूबे लोगों को रोशनी की ओर लाने के बारे में रही है। भविष्यद्वक्ता यशायाह ने घोषणा की कि परमेश्वर “अन्यजातियों के लिए ज्योति” होगा (यशायाह 42:6)। वह “अंधों की आंखें खोल देगा” (पद 7), न केवल भौतिक दृष्टि बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि भी बहाल करेगा। और उसने अपने लोगों का हाथ “पकड़ने” का वादा किया (पद 6)। उन्होंने अंधों को दृष्टि प्रदान की और अंधेरे में रहने वालों को प्रकाश प्रदान किया।
यदि आप अंधेरे से पराजित महसूस करते हैं, तो आशा से जुड़े रहें क्योंकि आप हमारे प्यारे पिता के वादों को अपनाते हैं और रोशनी लाने के लिए उनकी रोशनी मांगते हैं।
परमेश्वर ने आपकी आंखें शारीरिक या आध्यात्मिक रूप से कैसे खोली हैं? वह आपके अँधियारे को कैसे हटा सकता है?
स्वर्गीय पिता, आप चाहते हैं कि कोई भी अंधकार में न रहे। जो अन्धे हैं उन पर अपना प्रेम उँड़ेले, ताकि वे देख सकें।