जैसे-जैसे मेडिकल परीक्षण के बाद बीनू का शेड्यूल पूरा होता गया, वह अभिभूत और परेशान हो गई। डॉक्टरों ने उसे तब चिंतित कर दिया जब उन्होंने उसे बताया कि वे उसके शरीर में कहीं न कहीं कैंसर की तलाश कर रहे हैं। प्रत्येक दिन जब वह परमेश्वर की ओर मुड़ती थी या बाइबल पढ़ती थी, तो परमेश्वर उसे अपनी उपस्थिति और स्थायी शांति के वादों के साथ ईमानदारी से प्रोत्साहित करता था। वह अनिश्चितताओं से जूझती रही और बार-बार “क्या होगा अगर” को परमेश्वर के कंधों पर डालना सीखती रही। एक सुबह बीनू को निर्गमन 23 में एक पद मिला जो एक गंभीर सर्जरी से पहले उसके दिल से निकला था: “सुन, मैं एक दूत तेरे आगे आगे भेजता हूँ जो मार्ग में तेरी रक्षा करेगा” (पद 20)।
वे शब्द परमेश्वर ने मूसा के द्वारा अपनी प्रजा, इस्राएलियों से कहे थे। वह अपने लोगों को पालन करने के लिए अपने नियम दे रहा था और उन्हें नई भूमि पर ले जा रहा था (पद 14-19)। लेकिन उन निर्देशों के बीच में, उसने उनसे कहा कि वह “रास्ते में [उनकी] रक्षा करने के लिए” उनके आगे एक स्वर्गदूत भेजेगा। हालाँकि यह बीनू के जीवन की स्थिति नहीं थी, फिर भी उसे याद आया कि स्वर्गदूतों की देखभाल का उल्लेख पवित्रशास्त्र में कही और भी किया गया है। भजन संहिता 91:11 कहता है, “वह तेरे विषय में अपने स्वर्गदूतों को आज्ञा देगा कि वे तेरे सब मार्गों में तेरी रक्षा करें।” और इब्रानियों 1:14 हमें बताता है कि परमेश्वर यीशु में विश्वासियों की सेवा करने के लिए स्वर्गदूतों को “सेवा करने वाली आत्माओं” के रूप में भेजता है।
यदि हम मसीह को जानते हैं, तो हमारी सुरक्षा करने के लिए हमारे पास एक स्वर्गदूत या अधिक स्वर्गदूत हैं।
परमेश्वर अपने स्वर्गदूतों के माध्यम से आपके लिए क्या कर रहे होंगे? यह आपको कैसे प्रोत्साहित करता है?
मैं आभारी हूं, प्रिय परमेश्वर, कि आप हमेशा निकट रहते हैं, और आपके स्वर्गदूत भी आपके बच्चों पर नजर रखते हैं।