जब मेरा अब बड़ा हो चुका बेटा, कक्षा के प्रारंभिक वर्ग में था, उसने अपनी बाहें फैलाकर कहा, “मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ।” मैंने अपनी लंबी भुजाएँ फैलाकर कहा, “मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।” उसने अपनी मुट्ठियाँ अपने कमर पर रखते हुए कहा, “मैंने सबसे पहले आपसे प्यार किया था।” मैंने अपना सिर हिलाया। “जब परमेश्वर ने पहली बार तुम्हें मेरे गर्भ में डाला था, तब मैंने तुमसे प्यार किया था।” जेवियर की आँखें चौड़ी हो गईं। “आप जीत गए।” “हम दोनों जीत गए,” मैंने कहा, “क्योंकि यीशु ने पहले हम दोनों से प्यार किया।”
जैसा कि जेवियर अपने पहले बच्चे के जन्म की तैयारी कर रहा है, मैं प्रार्थना कर रही हूं कि वह अपने बेटे से अधिक प्यार करने की कोशिश में आनंद उठाएगा क्योंकि वे मीठी यादें बनाते हैं। लेकिन जैसा कि मैं दादी बनने की तैयारी कर रही हूं, मुझे आश्चर्य है कि जब से जेवियर और उसकी पत्नी ने हमें बताया कि वे एक बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, तब से उस क्षण से मैं अपने पोते से कितना प्यार करती थी।
प्रेरित यूहन्ना ने पुष्टि की कि यीशु का हमारे प्रति प्रेम हमें उससे और दूसरों से प्रेम करने की क्षमता देता है (1 यूहन्ना 4:19)। यह जानने से कि वह हमसे प्यार करता है, हमें सुरक्षा की भावना मिलती है जो उसके साथ हमारे व्यक्तिगत रिश्ते को गहरा करती है (पद 15-17)। जैसे ही हमें अपने प्रति उनके प्रेम की गहराई का एहसास होता है (पद 19), हम उनके प्रति अपने प्रेम को बढ़ा सकते हैं और अन्य रिश्तों में प्रेम व्यक्त कर सकते हैं (पद 20)। यीशु न केवल हमें प्रेम करने के लिए सशक्त करते हैं, बल्कि वह हमें प्रेम करने की आज्ञा भी देते हैं: “और उसने हमें यह आज्ञा दी है: जो कोई परमेश्वर से प्रेम रखता है, वह अपने भाई और बहन से भी प्रेम रखे” (पद 21)। जब अच्छे से प्यार करने की बात आती है, तो परमेश्वर हमेशा जीतते हैं। चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें, हम परमेश्वर से प्रेम नहीं कर सकते!
यह जानने से कि परमेश्वर आपसे प्रेम करता है, आपको दूसरों से प्रेम करने में कैसे मदद मिली है? इस सप्ताह आप दूसरों को प्यार कैसे दिखा सकते हैं?
प्रेमी उद्धारकर्ता, पहले मुझसे प्रेम करने के लिए आपका धन्यवाद ताकि मैं दूसरों से प्रेम कर सकूं।