जापान में हर वसंत में मीठे सुगंधित फूल उत्तम हल्के और जीवंत गुलाबी रंग के साथ खिलते हैं, जो निवासियों और पर्यटकों की इंद्रियों को समान रूप से प्रसन्न करते हैं। फूलों की क्षणभंगुर प्रकृति जापानियों में उनके खिले रहने के दौरान उनकी सुंदरता और खुशबू का स्वाद लेने की गहरी जागरूकता पैदा करती है: इतना संक्षेप अनुभव इसकी मार्मिकता को बढ़ा देता है। यह इसे सुविचारित आनंद लेना कहते हैं ऐसी चीज़ का जो जल्द ही बदल जाएगी “मोनो-नो-अवेयर”।
मनुष्य होने के नाते, यह स्वाभाविक है कि हम आनंद की भावनाओं को तलाशते और उन्हें लंबे समय तक महसूस करना चाहते हैं। फिर भी यह वास्तविकता कि जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है, इसका यह अर्थ है कि हमें एक प्रेमी परमेश्वर में विश्वास के लेंस के द्वारा से दर्द और आनंद दोनों को देखने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। हमें अत्यधिक निराशावादी होने की आवश्यकता नहीं है, न ही हमें जीवन के प्रति अवास्तविक रूप से सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
सभोपदेशक की पुस्तक हमारे लिए एक उपयोगी नमूना प्रस्तुत करती है। हालाँकि इस पुस्तक को कभी-कभी प्रतिकूल कथनों की एक सूची माना जाता है, वही राजा सुलैमान जो लिखता है “सब कुछ व्यर्थ है” (1:2) वही राजा सुलैमान अपने पाठकों को जीवन में सरल चीजों में आनंद खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहता है, “सूर्य के नीचे मनुष्य के लिये खाने-पीने और आनन्द करने से बढ़कर और कुछ नहीं” (8:15)।
आनंद तब मिलता है जब हम परमेश्वर से “बुद्धि को जानने” में मदद माँगते हैं और “जो कुछ परमेश्वर ने किया है” उस पर ध्यान देना सीखते है (पद 16-17) दोनों सुंदर और कठिन मौसमों में (3:11-14; 7:13- 14), यह जानते हुए कि स्वर्ग के इस तरफ कुछ भी स्थायी नहीं है।
आप इस समय किस प्रकार के "मौसम" में हैं? आप इसमें आनंद कैसे पा सकते हैं?
प्रिय पिता, मेरे जीवन में सुंदरता और आनंद का स्रोत होने के लिए आपको धन्यवाद।