12 जुलाई, 2022 को, वैज्ञानिकों को नए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से सबसे गहरे अंतरिक्ष की पहली छवियों का इंतजार था। अत्याधुनिक दूरबीन ब्रह्मांड में उससे कहीं अधिक दूर तक देख सकती है जितना मानव जाति ने पहले कभी नहीं देखा। अचानक एक विस्मयकारी छवि उभरती है: कैरिना नेबुला का एक रंगीन अंतरिक्ष-परिदृश्य, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था। नासा के एक खगोलशास्त्री ने प्रसिद्ध नास्तिक कार्ल सागन के हवाले से कहा: “कहीं, कुछ अविश्वसनीय इंतज़ार कर रहा है।”
कभी-कभी लोग परमेश्वर की आँखों में देख सकते हैं और उन्हें नहीं देख सकते। लेकिन भजनहार दाऊद ने आकाश की ओर देखा और ठीक-ठीक जान लिया कि वह क्या देख रहा है: “तू ने अपनी महिमा स्वर्ग से भी ऊपर स्थापित की है” (भजन 8:1)। सागन यह कहने में सही थे कि “कुछ अविश्वसनीय इंतजार कर रहा है,” लेकिन वह यह स्वीकार करने में विफल रहे जिसे दाऊद ने स्पष्ट रूप से समझ लिया था: “जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों के कार्य है, और चंद्रमा और तारागण को जो तूने नियुक्त किए है, देखता हूं, तो फिर मनुष्य क्या है कि तू स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले ” (पद 3-4)।
जब हम सबसे गहरे अंतरिक्ष की तस्वीरें देखते हैं, तो हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं, तकनीक के कारण नहीं, बल्कि इसलिए कि हम परमेश्वर की हस्तकला को देखते हैं। हम आश्चर्यचकित हैं क्योंकि सृष्टि की विशालता में, परमेश्वर ने हमें “[अपने] हाथों के कार्यों पर शासक” बनाया है (पद 6)। वास्तव में “कुछ अविश्वसनीय इंतज़ार कर रहा है” – परमेश्वर, इंतज़ार कर रहा है जो यीशु में विश्वासी है उन्हें उसके लौटने पर उसके पास लाने का। यह सभी में से सबसे विस्मयकारी तस्वीर है।
जब आप गहरे अंतरिक्ष की तस्वीरों को देखते हैं तो आपके मन में क्या विचार आते हैं? आप उनमें परमेश्वर को कैसे अनुभव करते हैं?
सृष्टिकर्ता परमेश्वर, मैं स्वर्गों की महिमा और आपकी हस्तकला की सुंदरता से चकित हूं। अपनी अद्भुत रचना के बीच मेरी सुधि लेने के लिए धन्यवाद!