दो शताब्दियों से भी अधिक समय तक, मेथोडिस्ट गीतपुस्तिका में प्रथम स्थान पर रखा गया गीत था “ओ फ़ॉर ए थाउज़ेंड टंग्स टू सिंग।” यह चार्ल्स वेस्ले द्वारा लिखा गया था, और मूल रूप से इसका शीर्षक था “किसी के रूपांतरण की वर्षगांठ के दिन के लिए”, , यह गीत यीशु में उनके विश्वास से उत्पन्न क्रांतिकारी नवीनीकरण को मनाने के लिए बनाया गया था। इसमें अठारह छंद हैं जो पश्चाताप करने वालों और मसीह का अनुसरण करने वालों के लिए परमेश्वर की भलाई की महिमा की घोषणा करते हैं।
ऐसा विश्वास उत्सव मनाने लायक है—और साझा करने लायक है। 2 तीमुथियुस 2 में, पौलुस तीमुथियुस को अपने विश्वास में दृढ़ रहने और इसे साझा करने में बने रहने के लिये प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा, “यह मेरा सुसमाचार है, इसी के लिए मैं यातनाएँ झेलता हूँ। यहाँ तक कि एक अपराधी के समान मुझे जंजीरों से जकड़ दिया गया है। ” (पद 8-9)। अपनी पसंद के बारे में दोबारा अनुमान लगाने के बजाय, पौलुस ने तीमुथियुस को शुभ-समाचार संदेश याद रखने की याद दिलाई: “यीशु मसीह, मृतकों में से जी उठे, डेविड के वंशज हुए” (पद . 8), वह शासन करने के लिए नहीं बल्कि सेवा करने और अंततः दुनिया के पापों के लिए मरने के लिए आए थे , ताकि हम परमेश्वर के साथ शांति पा सकें। मौत नहीं जीती. क्योंकि यीशु कब्र से उठे थे। और जिस प्रकार इसने विश्वास करने वालों को मुक्त कर दिया, उसी प्रकार संदेश भी बाध्य नहीं है। पौलुस (पद 9) ने कहा, ” परमेश्वर का वचन कैद नहीं”, यहां तक कि उन जगहों से भी नहीं जहां मौत जीत गई लगती है: जेल की कोठरियां, अस्पताल के बिस्तर, कब्र। मसीह में, सभी लोगों के लिए आशा है। यह उत्सव मनाने लायक खबर है!
आप अपने दैनिक जीवन में यीशु की खुशखबरी का उत्सव कैसे मनाते हैं? आप यह खुशखबरी किसके साथ साझा कर सकते हैं?
पिता, मुझे बचाने और सभी के साथ खुशखबरी साझा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।