एक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने व्यक्तिगत सेल फोन उपयोगकर्ताओं के लक्षणों और जीवनशैली की आदतों की पहचान करने के लिए प्रायोगिक आणविक स्वाब परिक्षण(swab test) चलाया l उन्होंने ऐसी चीज़ों के अलावा, सेल फोन उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किये जाने वाले साबुन, लोशन, शैम्पू और मेकअप की खोज की; उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले भोजन, पेय और दवाओं का प्रकार; और उन्होंने किस प्रकार के कपड़े पहने थे l अध्ययन ने शोधकर्ताओं को प्रत्येक व्यक्ति की जीवनशैली का प्रोफाइल बनाने की अनुमति दी l 

बेबीलोन में प्रशासकों ने किसी भी नकारात्मक लक्षण या जीवशैली की आदतों का पता लगाने के लिए नबी दानिय्येल के जीवन को लाक्षणिक रूप से “स्वाब/swab” किया l लेकिन उसने लगभग सत्तर वर्षों तक ईमानदारी से साम्राज्य की सेवा की—जिसे “विश्वासयोग्य और . . . [जिसके] काम में कोई भूल या दोष [नहीं पाया गया] (दानिय्येल 6:4) l वास्तव में, नबी को राजा दारा द्वारा अपने कई राज्यपालों के “तीन अध्यक्षों” में से एक के रूप में पदोन्नत किया गया था (पद. 1-2) l शायद ईर्ष्या के कारण, ऐसे अधिकारी दानिय्येल में भ्रष्टाचार के चिन्ह तलाश रहे थे ताकि वे उससे छुटकारा पा सकें l हालाँकि, उन्होंने अपनी ईमानदारी को अखण्ड बनाए रखा, और “जैसा वह . . . करता था, वैसा ही तब भी” परमेश्वर की सेवा और प्रार्थना “करता रहा” (पद.10) l अंत में, नबी अपनी भूमिका में सफल हुआ (पद.28) l

हमारा जीवन प्रकट चिन्ह छोड़ता है जो इंगित करता है कि हम कौन हैं और हम किसका प्रतिनिधित्व करते हैं l हालाँकि हम संघर्ष करते हैं और परिपूर्ण नहीं हैं, जब हमारे आस-पास के लोग हमारे जीवन की “जांच” करते हैं, तो उन्हें यीशु के प्रति निष्ठा और भक्ति के दृश्यमान निशान मिल सकते हैं जब  वह हमारा मार्गदर्शन करता है l