बारबरा अपने परपोते इथन के लिए स्वेटर बुनने का काम पूरा करने से पहले ही गुजर गयी l स्वेटर को पूरा करने के लिए एक और उत्साही बुनकर के हाथों में सौंपा गया, एक ऐसे संगठन की बदौलत जो स्वयंसेवी कारीगरों—“समापनकर्ता”(finishers)” को जोड़ता है—उन लोगों के साथ जिनके प्रियजन अपनी परियोजनाओं को पूरा करने से पहले इस जीवन को छोड़ चुके हैं l “समापनकर्ता/finishers” प्यार से अपना समय और कौशल कार्य को पूरा करने में लगाते हैं जो शोक कर रहे लोगों को आराम प्रदान करता है l
परमेश्वर ने एलिय्याह के कार्य के लिए एक “समाप्त करने वाला” को नियुक्त किया l भविष्यवक्ता अकेला और हतोत्साहित था कि कैसे इस्राएली परमेश्वर की वाचा को अस्वीकार कर रहे थे और भविष्यवक्ताओं को मार रहे थे l जवाब में, परमेश्वर ने एलिय्याह को निर्देश दिया कि वह “एलिशा का अभिषेक करे l” . . . भविष्यवक्ता के रूप में [उसे] सफल होने के लिए (1 राजा 19:16) l इससे यह सुनिश्चित हो गया कि एलिय्याह की मृत्यु के बाद भी परमेश्वर की सच्चाई की घोषणा करने का कार्य लम्बे समय तक जारी रहेगा l
एलिशा को यह दिखाने के लिए कि परमेश्वर ने उसे परमेश्वर के भविष्यवक्ता के रूप में एलिय्याह के उत्तराधिकारी के रूप में बुलाया था, एलिय्याह ने “[एलिशा] के चारों ओर अपना लबादा फेंक दिया’ (पद.19) l चूँकि भविष्यवक्ता के चोगे का उपयोग ईश्वर के चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में उसके अधिकार को इंगित करने के लिए किया जाता था (2 राजा 2:8 देखें), इस कार्य ने एलिशा की भविष्यवाणी को स्पष्ट कर दिया l
यीशु में विश्वासियों के रूप में, हमें परमेश्वर के प्रेम को दूसरों के साथ साझा करने और “उसकी प्रशंसा घोषित करने” के लिए बुलाया गया है (1 पतरस 2:9) l यद्यपि कार्य हमारे लिए भी जीवित रह सकता है, हम आश्वस्त हो सकते हैं कि वह कार्य को बनाए रखेगा और उस कार्य को प्रचारित करने के पवित्र कार्य के लिए अन्य “समाप्त करने वालों” को बुलाना जारी रखेगा l
आपके सामने परमेश्वर की सच्चाई का प्रचार किसने किया? आप उसे संसार के सामने लाने में कैसे हिस्सा बन सकते हैं?
हे पिता, कृपया संसार में अपना काम पूरा करने के लिए मेरा उपयोग करें l