जोन को एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पूर्ण प्रोफेसर के रूप में स्थापित किया गया था l उसका बड़ा भाई डेविड प्रसन्न था, लेकिन, जैसा कि भाई करते हैं, वह जोन को चिढ़ाने से खुद को नहीं रोक सका कि जब वे लड़के थे तो कैसे उसने उसे कुश्ती में जमीं पर गिरा दिया था l जोन जीवन में बहुत आगे बढ़ गया था, लेकिन वह हमेशा डेविड का छोटा भाई रहेगा l
परिवार को प्रभावित करना कठिन है—भले ही आप मसीहा(Messiah) हों l यीशु नासरत के लोगों के बीच बड़ा हुआ था, इसलिए उन्हें यह विश्वास करने में कठनाई हुयी कि वह विशेष था l फिर भी वे उससे चकित हुए l “कैसे सामर्थ्य के काम इसके हाथों से प्रगट होते हैं? क्या यह वही बढ़ई नहीं, जो मरियम का पुत्र . . . है? (मरकुस 6:2-3) l यीशु ने उनसे कहा, “भविष्यद्वक्ता अपने देश, और अपने कुटुम्ब, और अपने घर को छोड़ और कही भी निरादर नहीं होता” (पद.4) l ये लोग यीशु को अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन वे विश्वास नहीं कर सकते थे कि वह परमेश्वर का पुत्र था l
शायद आपका पालन-पोषण एक धार्मिक घर में हुआ हो l आपकी आरंभिक यादों में चर्च जाना और भजन गाना शामिल है l यीशु को हमेशा परिवार जैसे महसूस हुआ है l यदि आप उस पर विश्वास करते हैं और उसका अनुसरण करते हैं, तो यीशु आपका परिवार है l वह “[हमें] भाई-बहन कहने से नहीं लजाता” (इब्रानियों 2:11) l परमेश्वर के परिवार में यीशु हमारा बड़ा भाई है (रोमियों 8:29)! यह एक बड़ा विशेषाधिकार है, लेकिन हमारी निकटता उसे सामान्य बना सकती है l सिर्फ इसलिए कि कोई व्यक्ति परिवार है इसका मतलब यह नहीं है कि वह विशेष नहीं है l
क्या आप खुश नहीं है कि यीशु परिवार है, और परिवार से भी बढ़कर? जैसा कि आप आज उसका अनुसरण करते हैं, वह और अधिक व्यक्तिगत और अधिक विशेष हो जाए l
यीशु आपके लिए कैसे अधिक व्यक्तिगत हो गया है? आप यह कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह विशेष बना रहे?
प्रिय यीशु, मुझे परमेश्वर के परिवार में लाने के लिए धन्यवाद l