ईश्वर ने बड़े भूरे उल्लू(great gray own) को छिपने में निपूर्ण होने के लिए बनाया है l इसके सिल्वर-ग्रे पंखों में रंग का एक सामूहिक नमूना होता है जो इसे पेड़ों पर बैठने पर छिपने में घुलने-मिलने की अनुमति देता है l जब उल्लू अदृश्य रहना चाहते हैं, तो वे सादे दृश्य में छिप जाते हैं, अपने पंखों वाला छिपने की सहायता से अपने वातावरण में मिल जाते हैं l
परमेश्वर के लोग अक्सर बड़े भूरे उल्लू की तरह होते हैं l हम आसानी से संसार में घुलमिल सकते हैं और जानबूझकर या अनजाने में मसीह में विश्वासियों के रूप में पहचाने नहीं जा सकते l यीशु ने अपने शिष्यों के लिए प्रार्थना की—जिन्हें पिता ने उसे “जगत में से उसे दिया था,” जिन्होंने उसके वचन को “मान लिया था” (यूहन्ना 17:6) l परमेश्वर पुत्र ने पिता परमेश्वर से उसके जाने के बाद उनकी रक्षा करने और उन्हें पवित्रता और निरंतर आनंद में रहने के लिए सशक्त बनाने के लिए कहा (पद.7-13) l उसने कहा, “मैं यह विनती नहीं करता कि तू उन्हें जगत से उठा ले; परन्तु यह कि तू उन्हें उस दुष्ट से बचाए रख” (पद.15) l यीशु जानता था कि उसके शिष्यों को पवित्र बनाने और अलग करने की ज़रूरत है ताकि वे उस उद्देश्य को पूरा कर सकें जिसे पूरा करने के लिए उसने उन्हें भेजा था (पद.16-19) l
पवित्र आत्मा हमें लालच से निकालकर संसार में घुलने-मिलने वाले छद्मवेशों का स्वामी(masters of camouflage) बनने में मदद कर सकता है l जब हम प्रतिदिन उसके प्रति समर्पण करते है, तो हम यीशु की तरह अधिक दिख सकते हैं l जब हम एकता और प्रेम में रहते हैं, वह अपनी सारी महिमा में दूसरों को मसीह की ओर आकर्षित करेगा l
आप अपने जीवन के किस क्षेत्र में ईश्वर से आपको यीशु के समान बनाने के लिए कह सकते हैं? जिस तरह से वे यीशु की तरह रहते थे और प्यार करते थे, उसके कारण ईश्वर ने आपको अपने निकट लाने के लिए दूसरों का उपयोग कैसे किया है?
पवित्र आत्मा, कृपया मुझे इतना हद तक यीशु जैसा बना दें कि अन्य लोग भी एक सच्चे ईश्वर की तलाश करने के लिए आकर्षित हों l