Month: सितम्बर 2024

विश्वास के साथ आगे बढ़ना

अतिथि वक्ता ने परमेश्वर पर भरोसा करने और "नदी में कदम रखने" की बुद्धिमत्ता पर बात की। उन्होंने एक पादरी के बारे में बताया जिसने परमेश्वर पर भरोसा किया और अपने देश के नए कानून के बावजूद एक उपदेश में बाइबल की सच्चाइयों को बोलने का फैसला किया। उसे नफरत भड़काने के अपराधों का दोषी ठहराया गया और उसने तीस दिन जेल में बिताए। लेकिन उनके मामले की अपील की गई, और अदालत ने फैसला सुनाया कि उन्हें बाइबिल की व्यक्तिगत व्याख्या देने और दूसरों को इसका पालन करने के लिए आग्रह करने का अधिकार है। 

वाचा का सन्दूक ले जाने वाले याजकों को भी एक चुनाव करना था - या तो पानी में उतरें या किनारे पर रहें। मिस्र से  बच निकलने  के बाद इस्राएली चालीस वर्ष तक जंगल में भटकते रहे। अब वे यरदन नदी के तट पर खड़े थे, जिसमें बाढ़ के परिणामस्वरूप पानी खतरनाक रूप से अपने उच्चतम स्तर पर था;  नदी पूरी तरह भरी हुई थी । लेकिन उन्होंने वह कदम उठाया, और परमेश्वर ने पानी कम कर दिया: “जैसे ही उनके पाँव पानी के किनारे पर छू गए, और उस समय पानी का बहना बन्द हो गया। पानी उस स्थान के पीछे बांध की तरह खड़ा हो गया।” (यहोशू 3:15-16)। 

जब हम अपने जीवन में परमेश्वर पर भरोसा करते हैं, तो वह हमें आगे बढ़ने का साहस देता है, फिर चाहे वह बाइबल की सच्चाइयों को बोलना हो या अज्ञात क्षेत्र में कदम रखना हो। पादरी के मुकदमे के दौरान, अदालत ने उसके उपदेश द्वारा सुसमाचार सुना। और, यहोशू में, इस्राएलियों ने सुरक्षित रूप से वादा किए गए देश में प्रवेश किया और भविष्य की पीढ़ियों के साथ परमेश्वर की शक्ति के बारे में साझा किया (पद 17; 4:24)।

यदि हम विश्वास के साथ कदम बढ़ाते हैं, तो बाकी सब परमेश्वर देखते है।

मसीह में सच्चाई से बोलना

एक आदमी झूठ बोलकर अपने  ट्रैफिक चलान के भुक्तान से बचने में माहिर था। जब वह अदालत में विभिन्न न्यायाधीशों के सामने पेश होता, तो वो एक ही कहानी सुनाता: "मेरा अपने दोस्त से झगड़ा हो गया था और वह मेरी जानकारी के बिना मेरी कार ले गई।" इसके अलावा, नौकरी के दौरान दुर्व्यवहार के लिए उसे बार-बार फटकार भी लगाई जाती थी। अभियोजकों ने अंततः उस पर झूठी गवाही देने के चार आरोप लगाए,   और शपथ के तहत न्यायाधीशों से कथित तौर पर झूठ बोलने के लिए जालसाजी के पांच मामले और फर्जी पुलिस रिपोर्ट उपलब्ध कराने के मामले ।    इस आदमी के लिए झूठ बोलना जीवन भर की आदत बन गई थी। 

इसके विपरीत, प्रेरित पौलुस ने कहा कि सच बोलना यीशु में विश्वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण आदत है। उसने इफिसियों को याद दिलाया कि उन्होंने अपने जीवन को मसीह को समर्पित करके अपने पुराने जीवन जीने के तरीके को त्याग दिया है (इफिसियों 2:1-5)। इसलिए अब, जबकि वें एक नई सृष्टि बन गए है तो उन्हें कुछ कामों को अपने जीवन में शामिल करते हुए नया जीवन जीना भी आवश्यक है । ऐसा एक काम जिसे करना छोडना है – वह है –"झूठ को छोडना " - और दूसरा काम जिसे अभ्यास में लाना है- "अपने पड़ोसी से सच बोलना" (4:25)। क्योंकि इससे कलीसिया की एकता सुरक्षित रहती है, इसलिए इफिसियों के लिए था कि उनके शब्द और काम हमेशा "दूसरों के निर्माण (उन्नति) " के लिए हो (पद 29)। 

जब पवित्र आत्मा हमारी सहायता करता है (पद 3-4), यीशु में विश्वास करने वाले अपने शब्दों और कामों में सत्य के लिए प्रयास कर सकते हैं। तब कलीसिया एकीकृत होगी, और परमेश्वर को इसके द्वारा आदर पहुँचेगा।

अब अनुग्रह

मेरी दोस्त जेरी को काम से एक छोटा सा ब्रेक मिला था इसलिए हम जल्दी-जल्दी एक फास्ट-फूड रेस्तरां में गए ताकि एक साथ लंच कर सके। रेस्तरां के दरवाज़े पर लगभग हमारे साथ ही साथ, छह युवक अन्दर घुसे। हमें पता था कि हमारे पास बहुत थोड़ा सा समय है इसलिए हम मन ही मन कुड़कुड़ाने लगे क्यूंकि वे दोनों काउंटर पर एक झुण्ड में खड़े थे,यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनमें से प्रत्येक पहले ऑर्डर कर सके। फिर मैंने जैरी को खुद से फुसफुसाते हुए सुना, "  अब अनुग्रह दिखाओ ।" निश्चित रूप से, अगर वें हमें पहले जाने देते तो यह अच्छा होता, लेकिन यह कितनी अच्छी याद दिलाने वाली बात थी कि हमें केवल अपनी ही नहीं, पर दूसरों की जरूरतों और इच्छाओं के बारे में भी सोचना है।

बाइबल सिखाती है कि प्रेम धैर्यवान, दयालु और निःस्वार्थ होता है; यह "आसानी से क्रोधित नहीं होता" (1 कुरिन्थियों 13:5)। "यह अक्सर . . अपने स्वयं के बदले [दूसरों की] भलाई, संतुष्टि और लाभ को प्राथमिकता देता है,'' इस प्रेम के टिप्पणीकार मैथ्यू हेनरी ने लिखा। परमेश्वर का प्रेम पहले दूसरों के बारे में सोचता है।

ऐसी दुनिया में जहां हममें से बहुत से लोग आसानी से झुंझलाता जाते हैं, हमारे पास अक्सर परमेश्वर से मदद और अनुग्रह मांगने का अवसर होता है कि हम दूसरों के साथ धैर्यवान और दयालु बनें (पद 4)। नीतिवचन 19:11 आगे कहता है, “जो मनुष्य बुद्धि से चलता है वह विलम्ब से क्रोध करता है, और अपराध को भुलाना उस को सोहता है।”  यह उस प्रकार का प्रेमपूर्ण कार्य है जो परमेश्वर को सम्मान दिलाता है। और वह इसका उपयोग दूसरों तक अपने प्रेम के विचार लाने के लिए भी कर सकता है।

परमेश्वर की सामर्थ से, आइए अब अनुग्रह दिखाने के हर अवसर का लाभ उठाएँ।

अधिक महान महिमा

कभी-कभी आश्चर्यजनक रूप से आत्मिक संदेश जहाँ हम सोचते नहीं एसे स्थानों में मिल जाते हैं, जैसे उदाहरण के लिए एक कॉमिक बुक में। मार्वल कॉमिक्स के प्रकाशक, स्टैन ली का 2018 में निधन हो गया, वे अपने पीछे स्पाइडर-मैन, आयरन मैन, फैंटास्टिक फोर, हल्क और कई अन्य जैसे प्रतिष्ठित नायकों की विरासत छोड़ गए। 

हमेशा मुस्कुराते हुए और धूप का चश्मा पहने, एक प्रसिद्ध व्यक्ति का एक व्यक्तिगत तकियाकलाम था जिसे वह, जिसे वह दशकों से मार्वल कॉमिक्स में मासिक कॉलम में हस्ताक्षरित करता था - यह शब्द एक्सेलसियर था। 2010 में, ली ने इसका अर्थ समझाया: "'ऊपर और आगे, अधिक से अधिक गौरव की ओर!' मैं तुम्हारे लिए यही कामना करता हूं...एक्सेलसियर!"

मुझे यह पसंद आया। स्टैन ली को इसका एहसास था या नहीं, पर उनका इस असामान्य वाक्यांश का उपयोग निश्चित रूप जो पौलुस ने फिलिप्पियों को लिखा था, उसके साथ मेल खाता है जब वह विश्वासियों को पीछे नहीं, बल्कि आगे और ऊपर की ओर देखने की सलाह देता है: "लेकिन यह एक काम मैं करता हूं, कि जो बातें पीछे रह गई हैं उन को भूल कर, आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ। निशाने की ओर दौड़ा चला जाता हूं, ताकि वह इनाम पाऊं, जिस के लिये परमेश्वर ने मुझे मसीह यीशु में ऊपर बुलाया है।” (पद 13-14)।

हम आसानी से पछतावे या पिछले निर्णयों के बारे में दूसरे अनुमान लगाने में फंस सकते हैं। लेकिन मसीह में, हमें पछतावों को त्यागने और उस क्षमा और उद्देश्य को अपनाने के द्वारा से परमेश्वर की अति महान महिमा की ओर बढ़ने के लिए आमंत्रित किया गया है जो वह इतनी दयालुता से हमें देता है! एक्सेलसियर!

परमेश्वर हमें सुनता है

पहली कक्षा के छात्र ने आपातकालीन स्थिति के लिए नंबर पर कॉल किया। आपातकालीन ऑपरेटर ने उत्तर दिया। "मुझे मदद की ज़रूरत है," लड़के ने कहा। "मुझे टेक-अवे करना है।" ऑपरेटर सहायता के लिए आगे बढ़ता, उससे पहले उसने एक महिला को कमरे में प्रवेश करते और यह कहते हुए सुना, "जॉनी, तुम क्या कर रहे हो?" जॉनी ने बताया कि वह अपना गणित का होमवर्क नहीं कर पा रहा है, इसलिए जब उसे मदद की ज़रूरत पड़ी तो उसने वही किया जो उसकी माँ ने उसे सिखाया था। उसने आपातकालीन नंबर पर कॉल किया। जॉनी के लिए, उसकी वर्तमान आवश्यकता आपातकाल के समान थी। दयालु ऑपरेटर के लिए, उस पल में छोटे लड़के को उसके होमवर्क में मदद करना सर्वोच्च प्राथमिकता थी।

जब भजनकार  दाऊद को सहायता की आवश्यकता पड़ी, तो उसने कहा, “हे यहोवा ऐसा कर कि मेरा अन्त मुझे मालुम हो जाए, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं; जिस से मैं जान लूं कि कैसा अनित्य हूं” (भजन संहिता 39:4)। उसने कहा, "मेरी आशा तो तेरी ओर लगी है" (पद 7)। इसलिए, उसने उससे उसकी "मदद की पुकार" सुनने और उसका उत्तर देने की विनती की (पद 12)। फिर, अजीब तरह से, उसने परमेश्वर से "उससे दूर देखने" के लिए कहा (पद 13)। हालाँकि दाऊद की ज़रूरतें अनकही हैं, पूरे पवित्रशास्त्र में उसने यही बात कही कि परमेश्वर हमेशा उसके साथ रहेगा, उसकी प्रार्थनाएँ सुनेगा और उनका उत्तर देगा। 

परमेश्वर की नियमितता में हमारा विश्वास हमें अपनी चंचल भावनाओं को संसाधित करने में सहायता करता है, यह पुष्टि करते हुए कि न बदलने वाले परमेश्वर के लिए कोई भी विनती बहुत बड़ी या बहुत छोटी नहीं है। वह हमें सुनता है, हमारी परवाह करता है और हमारी हर प्रार्थना का उत्तर देता है।