मेरी पत्नी और मैं हर साल अपनी साइकिल से अपने घर के आसपास की पगडंडियों पर सैकड़ों मील की दूरी तय करते हैं l अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हमारे पास कुछ सहायक उपकरण हैं जिन्हें हमने अपनी साइकिल से जोड़ा है l सू(Sue) के पास साइकिल के आगे की लाइट, एक बैक लाइट, एक ओडोमीटर(odometer-गति मापने का मीटर), साइकिल का एक ताला है l मेरी साइकिल में पानी की बोतल रखने वाला है l वास्तव में, हम हर दिन अपने मार्ग पर सफलतापूर्वक यात्रा कर सकते हैं और बिना अतिरिक्त खर्च के समस्त दूरी तय कर सकते हैं l वे सहायक हैं लेकिन वैकल्पिक हैं l
इफिसियों की पत्री में, प्रेरित पौलुस सहायक उपकरणों के एक और सेट के बारे में लिखता है—लेकिन ये वैकल्पिक नहीं हैं l उसने लिखा कि हमें यीशु में अपना विश्वास दर्शाने के लिए इन चीज़ों को “धारण करना” चाहिए l हमारे जीवन सरल पथ नहीं हैं l हम एक ऐसी लड़ाई में हैं जिसमें हमें “शैतान की युक्तियों के विरुद्ध खड़ा [होना है]”(6:11), इसलिए हमें अच्छी तरह से सुसज्जित होना चाहिए l
पवित्रशास्त्र की बुद्धिमत्ता के बिना, हमें त्रुटी स्वीकार करने के लिए भटकाया जा सकता है l हम यीशु की सहायता के बिना “सच्चाई” को जी नहीं पाएंगे, और झूठ के आगे झुक जायेंगे (पद.14) l “सुसमाचार” के बिना, हमारे पास कोई “शांति” नहीं है(पद.15) l “विश्वास” द्वारा हमारी रक्षा नहीं होने पर, हम संदेह के शिकार हो जाएंगे(पद.16) l हमारा “उद्धार” और पवित्र आत्मा हमें परमेश्वर के लिए अच्छा जीवन जीने के लिए सहारा देते हैं(पद.17) l यह हमारा कवच/हथियारबंदी है l
यह कितना विशेष है कि हम जीवन के वास्तविक खतरों से सुरक्षित रहकर यात्रा करें l हम ऐसा तब करते हैं जब मसीह हमें रास्ते में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करता है—जब हम परमेश्वर द्वारा प्रदान किये गए कवच/शस्त्र को “धारण” कर लेते हैं l
आपके लिए परमेश्वर के कवच को “धारण करने” का क्या अर्थ है? आप किन स्थितियों का सामना कर रहे हैं जिनके लिए उसके कवच/हथियारबंदी की सबसे अधिक ज़रूरत है?
प्रिय पिता, पवित्रशास्त्र में मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि मैं शैतान के हमलों के विरुद्ध कैसे खड़ा हो सकता हूँ l