“परमेश्वर हमारे प्रति बहुत भला रहा है! मैं हमारी वर्षगाँठ के लिए उसको धन्यवाद देना चाहती हूँ l टेरी(Terry) की आवाज़ स्थिर थी, और उसकी आँखों में आंसू उसकी ईमानदारी को दर्शा रहे थे l हमारे छोटे समूह के लोग बहुत प्रभावित हुए l हम जानते थे कि टेरी और उसके पति पर पिछले वर्षों में क्या बीता था l विश्वासी होने के बावजूद, रॉबर्ट अचानक गंभीर मानसिक बिमारी से पीड़ित हो गया और उसने अपनी चार साल की बेटी की जान ले ली l उसे मानसिक रूप से देखभाल करने वाली संस्था में दशकों तक रखा जाएगा, लेकिन टेरी ने उससे मुलाकात की, और ईश्वर ने उसे माफ़ करने में मदद करते हुए एक सुंदर चंगाई का कार्य किया l अत्यधिक हृदय वेदना के बावजूद, उसका एक-दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता गया l
ऐसा प्रेम और क्षमा केवल एक ही श्रोत से आ सकते हैं l दाऊद परमेश्वर के बारे में इस तरह लिखता है, “उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया . . . उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है”(भजन 103:10,12) l
परमेश्वर हम पर जो करुणा दिखाता है वह उसके व्यापक प्रेम के द्वारा आता है : “जैसे आकाश पृथ्वी के ऊपर ऊंचा है, वैसे ही उसकी करुणा[उसका प्यार] उसके डरवैयों के ऊपर प्रबल है”(पद.11) l इतने गहरे प्यार ने उसे हमारे पापों को दूर करने के लिए क्रूस और कब्र की गहराई तक जाने के लिए मजबूर किया ताकि वह उन सभी को अपने पास ला सके जो “उसे ग्रहण [करते हैं]”(यूहन्ना 1:12) l
टेरी सही थी l “परमेश्वर हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है!” उसका प्रेम और क्षमा अकल्पनीय सीमाओं से परे तक पहुंचता है और हमें ऐसा जीवन प्रदान करता है जो कभी समाप्त नहीं होता l
आपके द्वारा किये गए गलत कामों के लिए परमेश्वर ने आप पर दया कैसे दिखायी है? आज आप उसकी दया और प्रेम का उत्तर कैसे दे सकते हैं?
दयालु परमेश्वर, कृपया मुझे अपने प्यार का आनंद लेने और उसमें बढ़ने में मदद करें l मेरे द्वारा प्रेम
करें, ताकि दूसरे भी आपके सम्पूर्ण प्रेम को जान सकें l