द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन की सबसे भीषण आवासीय आग में, आग ने पश्चिम लन्दन में चौबीस मंजिला ग्रेनफेल टावर इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें सत्तर लोग मारे गए l जांच से पता चला कि आग की लपटें इतनी तेजी से फैलने का प्राथमिक कारण नवीकरण में उपयोग किया गया आवरण था जो इमारत के बाहरी हिस्से को ढकता था l यह सामग्री बाहर से एलुमिनियम की थी लेकिन इसका भीतरी भाग अत्यंत ज्वलनशील प्लास्टिक का था l
इतनी खतरनाक सामग्री को बेचने और लगाने की अनुमति कैसे दी गयी? उत्पाद के बिक्रेता खराब अग्नि सुरक्षा जाँच परिणामों का खुलासा करने में विफल रहे l और खरीदार, सामग्री की सस्ती कीमत से आकर्षित होकर, चेतावनी के संकेतों पर ध्यान देने में विफल रहे l चमकदार आवरण बाहर से अच्छा लग रहा था l
यीशु के कुछ कठोर शब्द धार्मिक शिक्षकों को संबोधित थे, उन्होंने अच्छा दिखने वाले बाहरी आवरण के पीछे भ्रष्टाचार को छिपाने का आरोप लगाया l उन्होंने कहा कि वे “चूना फिरी हुयी कब्रों” की तरह थे—“बाहर से सुन्दर” लेकिन अन्दर से मुर्दों की हड्डियों . . . से भरे”(मत्ती 23:27) l “न्याय और दया और विश्वास”(पद.23) का पीछा करने के बजाय, उनका ध्यान अच्छा दिखने पर केन्द्रित था—कटोरे को ऊपर ऊपर” साफ़ करते थे, लेकिन अन्दर के “अंधेर और असंयम” को नहीं(पद.25) l
अपने पाप और टूटेपन को ईमानदारी से ईश्वर के सामने लाने की तुलना में अच्छा दिखने पर ध्यान केन्द्रित करना सरल है l लेकिन एक अच्छा दिखने वाला बाहरी हिस्सा भ्रष्ट हृदय को कम खतरनाक नहीं बनाता है l परमेश्वर हमें आमंत्रित करता है कि वह हम सभी को अन्दर से बदल दे(1 यूहन्ना 1:9) l
आपने कब भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की है? आप आंतरिक परिवर्तन को कैसे प्राथमिकता दे सकते हैं?
दयालु परमेश्वर, कृपया मेरी मदद करें कि मैं अपने टूटेपन को न छिपाऊं बल्कि आप मेरे सम्पूर्ण को बदल दें l