जब क्रिस्टल ने पहली बार वर्जिनिया कॉफ़ी शॉप में काम करना आरम्भ किया, तो उसने इब्बी नाम के एक ग्राहक को सेवा दी l चूँकि इब्बी सुनने में अक्षम है, इसलिए उसने अपने फोन पर टाइप किये हुए नोट का उपयोग करके अपना आर्डर दिया l जब क्रिस्टल को पता चला कि इब्बी एक नियमित ग्राहक है, तो उसने पर्याप्त अमेरिकी सांकेतिक भाषा सीखकर उसे बेहतर सेवा देने का निश्चय किया ताकि वह बिना लिखे अपना आर्डर दे सके l
एक छोटे से तरीके से, क्रिस्टल ने इब्बी को दिखया कि पतरस हम सभी को एक-दूसरे के लिए किस तरह का प्रेम और सेवा प्रोत्साहित करता है l यीशु के उन विश्वासियों को लिखे अपने पत्र में, जो तितर-बितर और निर्वासित हो गए थे, प्रेरित ने संकेत दिया कि उनसे “अधिक प्रेम रखो” और अपने वरदानों का उपयोग “दूसरे की सेवा के लिए करो”(1 पतरस 4:8, 10) l उसने हमें जो भी गुण और योग्यताएँ प्रदान की हैं वे उपहार हैं जिनका उपयोग हम दूसरों की भलाई के लिए कर सकते हैं l जैसा कि हम करते हैं, हमारे शब्द और कार्य परमेश्वर को आदर दे सकते हैं l
पतरस के शब्द उन लोगों के लिए ख़ास तौर से विशेष थे जिन्हें उसने लिखा था, क्योंकि वे पीड़ा और अलगाव के समय का अनुभव कर रहे थे l उन्होंने उन्हें संकट के समय एक-दूसरे की सेवा करने के लिए उत्साहित किया ताकि उन्हें अपनी आजमाइशों में सहन करने में मदद मिल सके l यद्यपि हम किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अनुभव किए गए ख़ास दर्द को नहीं जानते हैं, परमेश्वर हमें सहानुभूति दिखाने के साथ-साथ दयालुता और ख़ुशी से अपने शब्दों, संसाधनों और क्षमताओं के साथ परस्पर सेवा करने में मदद कर सकता है l परमेश्वर हमें अपने प्रेम के प्रतिबिम्ब के रूप में दूसरों की सेवा करने में मदद करें l
आपने कब उस प्रकार के आतिथ्य का अनुभव किया है जिसे पतरस प्रोत्साहित करता है? आज आप अपने शब्दों, गुणों और संसाधनों से किसकी सेवा कर सकते हैं?
हे पिता, कृपया मुझे उन सब से आसपास के लोगों की सेवा करने में मदद करें जो आपने मुझे दिया है l