जांच के बाद डाक्टरों ने बताया कि चार वर्षीय सोलोमन को ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी — मांशपेशियों का कमज़ोर व पतली होने की तेजी से फैलने वाली बीमारी है । एक साल बाद, डॉक्टरों ने परिवार के साथ व्हीलचेयर के सम्बन्ध में चर्चा की l लेकिन सोलोमन ने विरोध किया कि उसे इसकी ज़रूरत नही पड़ेगी l परिवार और मित्रों ने उसके लिए प्रार्थना की और एक पेशवर प्रशिक्षित सेवा कुत्ते के लिए धन जुटाया ताकि यथासंभव लम्बे समय तक सोलोमन को व्हीलचेयर से बाहर रखने में सहायता मिल सके l टेल्स आफ लाइफ संगठन, जिसने मेरे कुत्ते कैली को प्रशिक्षित किया था वर्तमान में एक और कुत्ते को सोलोमन की सेवा करने के लिए तैयार कर रहा है l
यद्यपि सोलोमन अपने इलाज को स्वीकार करता है, अक्सर परमेश्वर की प्रशंसा में एक गीत गाता है, कुछ दिन कठिन भी होते हैं l उन कठिन दिनों में से एक में, सोलोमन अपनी माँ को गले लगाकर बोला, “मुझे ख़ुशी है कि स्वर्ग में कोई ड्यूकेन बीमारी नहीं है l”
बीमारी के विनाशकारी प्रभाव अनंत काल के इस ओर के सभी लोगों को प्रभावित करते हैं। लेकिन, सोलोमन की तरह, हमारे पास एक स्थायी आशा है जो उन निश्चित कठिन दिनों में हमारे संकल्प को मजबूत कर सकती है l परमेश्वर हमें “नया आकाश और नयी पृथ्वी” की प्रतिज्ञा देता है (प्रकाशितवाक्य 21:1) l हमारा सृष्टिकर्ता और पालनहार हमारे साथ अपना घर बनाकर हमारे बीच में “डेरा करेगा,” (पद.3) l वह हमारी आँखों से “सब आँसू पोंछ डालेगा; और इसके बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी” (पद.4) l जब प्रतीक्षा “बहुत कठिन” या “बहुत लम्बी” लगती हो हम शांति का अनुभव कर सकते हैं क्यंकि परमेश्वर की प्रतिज्ञा पूरी होगी l
नए स्वर्ग और नई पृथ्वी के लिए परमेश्वर के वादे को स्वीकार करने से आपको किस तरह से सांत्वना मिली है? आप अपने दुखी दोस्त को परमेश्वर के वादों की स्थायी आशा के साथ कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं?
प्रिय परमेश्वर, मेरी स्थायी आशा के निश्चय के साथ मेरे संकल्प को दृढ़ करने के लिए धन्यवाद l