कुछ साल पहले, एक लोकप्रिय गीत सबसे अधिक प्रसिद्ध हुआ, जिसमें सुसमाचार गायक मण्डली ने एक कोरस गाया, “यीशु मेरे साथ चलता है l” इस गीत के पीछे एक जबरदस्त कहानी है l
इस गायक मण्डली का आरम्भ जैज़ संगीतकार कर्टिस लुंडी ने किया था जब उन्होंने कोकीन की लत के लिए उपचार कार्यक्रम में प्रवेश किया था l साथी लत वाले लोगों को साथ लाने और एक पुराने गीत में प्रेरणा पाने के बाद उन्होंने उस कोरस को नशा मुक्ति केन्द्र में रहने वालों के लिए आशा के गीत के रूप में लिखा। हम अपने जीवन के लिए गा रहे थे एक गायक मंडली के सदस्य ने गीत के बारे में कहा। हम यीशु से हमें बचाने के लिए हमें नशे से बाहर निकलने में मदद करने के लिए कह रहे थे। एक अन्य ने पाया कि जब उसने गीत गाया तो उसका पुराना दर्द कम हो गया। वह गायक मंडली सिर्फ़ एक शीट पर शब्द नहीं गा रही थी बल्कि छुटकारे के लिए हताश प्रार्थनाएँ कर रही थी।
आज का बाइबल पाठ उनके अनुभव का बखूबी वर्णन करता है l मसीह में, हमारा परमेश्वर सभी लोगों को उद्धार देने के लिए प्रकट हुआ है (तीतुस 2:11) l जबकि अनंत जीवन इस वरदान का हिस्सा है (पद.13), परमेश्वर अब हम पर कार्य कर रहा है, हमें चिताता है, कि हम अभक्ति और सांसारिक अभिलाषाओं से मन फेरकर इस युग में संयम और धर्म और भक्ति से जीवन बिताएं।” I (पद.12, 14) l जैसे कि गायक मंडली ने पाया, यीशु न केवल हमारे पापों को क्षमा करता है—वह हमें विनाशकारी जीवन शैली से भी मुक्त करता है l
यीशु मेरे साथ चलता है, और आपके साथ भी, और जब कोई भी उससे सहायता मांगता है l भविष्य के लिए आशा और उद्धार देने के लिए, वह अभी, इसी समय हमारे साथ है l
आज आप क्या चाहते हैं कि यीशु आप में बदल दे? वो आपमें ऐसा करे इसके लिए आप कितने अधीर हैं?
यीशु, मुझे आपकी ज़रूरत है l मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे विनाशकारी आदतों से मुक्त करें, और मुझे भीतर से बाहर तक बदल दें l