Month: अप्रैल 2025

सृष्टि को खोजना

 
क्रुबेरा-वोरोंजा, जॉर्जिया के यूरेशियन देश में,  पृथ्वी ग्रह पर अभी तक खोजी गई सबसे गहरी गुफाओं में से एक है । खोजकर्ताओं की एक टीम ने इसकी ज्यादातर खड़ी गुफाओं की 2197 मीटर यानी पृथ्वी में 7208 फीट तक की अंधेरी और डरावनी गहराइयों की जांच की है। इसी तरह की गुफाएँ,  उनमें से लगभग चार सौ,  देश के अन्य भागों और दुनिया भर में मौजूद हैं । हर समय और गुफाओं की खोज की जा रही है और गहराई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। 
 
सृष्टि के रहस्य प्रकट होते रहते हैं,  हम जिस सृष्टि में रहते हैं, उसके बारे में हमारी समझ को बढ़ाते हैं और हमें पृथ्वी पर परमेश्वर की हस्तकला की अतुलनीय रचनात्मकता पर आश्चर्यचकित कर देता है जिसकी देखभाल के लिए परमेश्वर ने हमें बुलाया है (उत्पत्ति 1:26-28) । भजनकार हम सभी को उसकी महानता के कारण “ऊँचे स्वर से गाने” और “जयजयकार करने” के लिए आमंत्रित करता है (पद. 1) । जब हम कल पृथ्वी दिवस मनाएंगे, तो आइए हम परमेश्वर के सृजन के अविश्वसनीय कार्य पर विचार करें; इसमें जो कुछ है, चाहे हमने इसे अभी तक खोजा हो या नहीं—हमारे लिए आराधना में झुककर दण्डवत् का कारण है (पद. 6) l   
 
वह न केवल अपनी सृष्टि के विशाल,  भौतिक स्थानों को जानता है;  वह हमारे हृदय की अत्यंत गहराइयों को भी जानता है । और जॉर्जिया की गुफाओं के विपरीत नहीं, हम जीवन में अंधेरे और शायद डरावने मौसम से गुजरेंगे, फिर भी हम जानते हैं कि परमेश्वर उन समयों को भी अपने शक्तिशाली तथापि कोमल देखभाल में रखता है । भजनकार के शब्दों में,  हम उसकी प्रजा, उसके “हाथ की भेड़ें हैं” (पद. 7) । 
 

गहरी चंगाई

 ईस्टर रविवार 2020  में, प्रसिद्ध क्राइस्ट द रिडीमर प्रतिमा, जो ब्राजील के रियो डी जनेरियो को अनदेखी करती है, को इस तरह से रोशन किया गया था कि ऐसा लग रहा था कि यीशु ने एक चिकित्सक की पोशाक पहन रखी है। एक डॉक्टर के रूप में मसीह का मार्मिक चित्रण कोरोनोवायरस महामारी से जूझ रहे कई फ्रंटलाइन स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि थी। यह चित्रकारी हमारे महान चिकित्सक के रूप में यीशु के सामान्य विवरण को जीवंत करती है (मरकुस 2:17)।  
 
यीशु ने अपनी सांसारिक सेवकाई के दौरान कई लोगों को उनके शारीरिक कष्टों से चंगा किया : कुछ उदहारण जैसे : अंधा बरतिमाई (10:46-52), एक कोढ़ी (लूका 5:12-16), और एक लकवाग्रस्त (मत्ती 9:1-8)। उसका अनुसरण करने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी उसकी देखभाल इस बात से दिखाई दी जब भूखी भीड़ के लिए एक साधारण भोजन को भी उसने इतना गुणा बड़ा दिया कि बड़ी भीड़ ने खाया (यूहन्ना 6:1-13)। इनमें से प्रत्येक आश्चर्यक्रम यीशु की शक्तिशाली सामर्थ और लोगों के लिए उसके सच्चे प्रेम दोनों को प्रकट करता है। 
 
हालाँकि,  चंगाई का उसका सबसे बड़ा कार्य, उसकी मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा आया,  जैसा भविष्यवक्ता यशायाह ने भविष्यवाणी की थी। यह “[यीशु] के कोड़े खाने से हम चंगे होते हैं” हमारे हमारे सबसे बुरे कष्टों से : हमारे पापों के परिणामस्वरूप परमेश्वर से हमारा अलगाव (यशायाह 53:5)। यद्यपि यीशु हमारी सभी स्वास्थ्य चुनौतियों को चंगा नहीं करता है, पर हम अपनी सबसे गहरी आवश्यकता की चंगाई के लिए उस पर भरोसा कर सकते हैं : चंगाई जो वह परमेश्वर के साथ हमारे रिश्ते में लाता है। 

यीशु की ओर दौड़ना

 
पेरिस की यात्रा के दौरान, बेन और उसके दोस्तों ने खुद को शहर के प्रसिद्ध संग्रहालयों में से एक में पाया। हालांकि बेन कला का छात्र नहीं था, फिर भी जब उसने यूजीन बर्नांड द्वारा एक चित्रकारी द डिसाइपल पीटर एंड जॉन रंनिंग टू द सेपलकर(The Disciples Peter and John Running to the Sepulcher) को देखा तो वह विस्मय में था। बिना कुछ कहे, पतरस और यूहन्ना के चेहरे और उनके हाथों की स्थिति बहुत कुछ कहती है, दर्शकों को उनकी जगह पर खुद को रखने और अपनी उत्तेजक भावनाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित करती है। 
 
यूहन्ना 20:1-10, के आधार पर, पेंटिंग यीशु की खाली कब्र की दिशा में दौड़ते हुए दोनों चेलों को चित्रित करती है (पद. 4)। यह अति उत्कृष्ट कृति भावनात्मक रूप से संघर्ष कर रहे दो चेलों की गहनता को दिखाती है। यद्यपि उस समय उनका विश्वास पूरी तरह से निर्मित  नहीं था, पर वे सही दिशा में दौड़ रहे थे, और अंततः पुनरुत्थित यीशु ने स्वयं को उनके सामने प्रकट किया (पद. 19-29)। उनकी खोज सदियों से यीशु के खोजकर्ताओं से कुछ अलग नहीं थी। हालाँकि हम एक खाली कब्र या  एक शानदार कला के अनुभवों से दूर हो सकते हैं, पर हम सुसमाचार को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। पवित्रशास्त्र हमें आशा और खोज करने और यीशु और उसके प्रेम की दिशा में चलने के लिए विवश करता है—यहाँ तक कि संदेहों, प्रश्नों और अनिश्चितताओं के साथ भी। कल,  जब हम हम ईस्टर मनाते हैं,  हम  परमेश्वर की विश्वसनीयता को याद करते हैं : “तुम मुझे ढूँढ़ोगे और पाओगे भी; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे” (यिर्मयाह 29:13)। 

लाल रंग की बूंदें

 
स्कॉटिश नेशनल गैलरी में से चलते हुए, मैं डच कलाकार विंसेंट वान गाग की ऑलिव ट्रीज़ की कई पेंटिंग्स में से एक की प्रभावशाली ब्रश की कला और जीवन से भरपूर चमकीले रंगों की ओर आकर्षित हुआ। कई इतिहासकारों का मानना है कि यह काम जैतून के पहाड़ पर गतसमनी के बगीचे में यीशु के अनुभव से प्रेरित था । जिस चीज़ ने मुझे विशेष रूप से आकर्षित किया, वह थी पेंटिंग के कैनवास पर प्राचीन पेड़ों के बीच रंग के छोटे-छोटे लाल छींटे ।  
सभी जैतून के पेड़ उस पहाड़ पर स्थित होने के कारण उसे जैतून के पहाड़ से जाना जाता है l उस रात वहाँ यीशु प्रार्थना करने के लिए गए जब उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि उनका चेला यहूदा उन्हें धोखा देगा। यीशु यह जानकर पीड़ा से व्याकुल थे कि विश्वासघात का परिणाम सूली पर उनका चढ़ना होगा। जब उन्होंने प्रार्थना की, “उसका पसीना मानो लहू की बड़ी बड़ी बूंदों के समान भूमि पर गिर रहा था” (लूका 22:44) l यीशु की व्यथा बगीचे में स्पष्ट थी  क्योंकि वह उस सार्वजनिक मृत्यु की पीड़ा और अपमान का सामना करने के लिए तैयार हो रहे थे जिसका परिणाम बहुत पहले गुड फ्राइडे के दिन उनका लहू बहाया जाना था ।    
वान गॉग की पेंटिंग पर लाल रंग हमें याद दिलाता है कि यीशु को “बहुत दुःख उठाना था और तुच्छ समझा जाना” था (मरकुस 8:31)। जबकि पीड़ा उनकी कहानी का हिस्सा है, तथापि, यह अब चित्र पर प्रबल नहीं है। मृत्यु पर यीशु की विजय हमारे क्लेशों को भी बदल देती है, जिससे यह हमारे जीवन के सुंदर परिदृश्य का एक हिस्सा बन जाता है जिसे वह रच रहा है।