सुबह की सैर के दौरान, सूरज ने मिशिगन झील के पानी पर एकदम सही कोण पर रोशनी डाली, जिससे एक शानदार नज़ारा देखने को मिला। मैंने अपने दोस्त से कहा कि वह रुक जाए और मेरा इंतज़ार करे, क्योंकि मैं अपना कैमरा तस्वीर लेने के लिए लगा रहा था। सूरज की स्थिति की वजह से, मैं तस्वीर लेने से पहले अपने फ़ोन की स्क्रीन पर छवि नहीं देख पाया। लेकिन ऐसा पहले भी कर चुका था, इसलिए मुझे लगा कि यह एक शानदार तस्वीर होगी। मैंने अपने दोस्त से कहा, “हम इसे अभी नहीं देख सकते, लेकिन इस तरह की तस्वीरें हमेशा अच्छी आती हैं।”  
 
इस जीवन में विश्वास के साथ चलना अक्सर उस तस्वीर को लेने जैसा होता है। आप हमेशा स्क्रीन पर विस्तार नहीं देख सकते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शानदार तस्वीर नहीं है। आप हमेशा परमेश्वर को काम करते हुए नहीं देख सकते, लेकिन आप भरोसा कर सकते हैं कि वह वहाँ है। जैसा कि इब्रानियों के लेखक ने लिखा है, ” विश्‍वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्‍चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है। ” (11:1)। विश्वास के द्वारा हम परमेश्वर पर भरोसा और आश्वासन रखते हैं – खासकर तब जब हम देख या समझ नहीं पाते कि वह क्या कर रहा है।  
   
विश्वास के साथ, न देखना हमें “शॉट लेने” से नहीं रोकता। यह हमें और अधिक प्रार्थना करने और परमेश्वर से मार्गदर्शन मांगने के लिए प्रेरित कर सकता है। हम यह जानने पर भी भरोसा कर सकते हैं कि अतीत में क्या हुआ था क्योंकि अन्य लोग विश्वास से चले थे ( पद 4–12) और साथ ही अपनी खुद की कहानियों के माध्यम से। परमेश्वर ने जो पहले किया है, वह फिर से कर सकता है। कटारा  
 
— कटारा पैटन