रहस्यों को समझना एक ऐसी चीज़ है जो कई लोगों को आकर्षित करती है, जिनमें मैं भी शामिल हूँ। ऐसा ही एक रहस्य है लेह, लद्दाख के पास एक पहाड़ी जिस पर वाहन नीचे की ओर जाने के बजाय अपने आप ऊपर की ओर लुढ़कते हैं। लोकप्रिय रूप से “ग्रेविटी हिल” के नाम से प्रसिद्ध, लोगों का मानना है कि यह एक दृष्टिभ्रम हो सकता है, या पहाड़ी में एक मजबूत चुंबकीय क्षेत्र हो सकता है या यह कि परिदृश्य एक मानसिक धोखा है। कारण जो भी हो, एक बात तो तय है, यह घटना गुरुत्वाकर्षण के नियमों के विरुद्ध प्रतीत होती है——यह एक रहस्य है।
प्रेरित पौलुस, जो अपने समय का एक प्रसिद्ध विद्वान था, के पास अपने श्रेष्ठ ज्ञान, बुद्धि और शैक्षणिक प्रतिष्ठा पर घमंड करने का हर कारण था (पद.1-2)। फिर भी वह डरते और कांपते हुए कुरिन्थियों के पास गया क्योंकि वह जिस “रहस्य” का साक्षी था वह उसकी बौद्धिक क्षमता से कहीं अधिक था। यह “रहस्य” मानवजाति को पाप से छुड़ाने के लिए परमेश्वर की अपरिमेय योजना है, और यह उसके पुत्र, यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा प्रकट हुयी। इसका प्रबंध करने में परमेश्वर की बुद्धि एक रहस्य है जिसे केवल पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से ही समझा जा सकता है (पद.5-10)।
जब हम मसीह को अपने उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार करते हैं, तो हम इस महान “रहस्य” का हिस्सा बन जाते हैं, जिसे परमेश्वर ने हमारे अंदर स्थापित किया है। परमेश्वर की बुद्धि किसी भी सांसारिक बुद्धि से महान है, और पवित्र आत्मा के द्वारा यह हमारे लिए उपलब्ध है। जीवन के चौराहे पर, जब हम परिवार, मित्रों या साथियों की बुद्धि पर निर्भर होने के लिए लुभाए जाते हैं, तो हमें सभी बुद्धि के अंतिम स्रोत——पवित्र आत्मा (कुलुस्सियों 1:9) का उपयोग करना ही चाहिए l क्योंकि जब मनुष्य की बुद्धि अच्छी है, तो परमेश्वर की बुद्धि उससे भी बेहतर है, और उसकी उपस्थिति हमेशा हमारे साथ रहती है।
रेबेका विजयन
आपको परमेश्वर की बुद्धि की आवश्यकता कब महसूस हुई है?
आप अपने दैनिक जीवन में पवित्र आत्मा की बुद्धि की तलाश कैसे करते हैं?
यीशु, यह जानकर मुझे बहुत खुशी होती है कि मैं हमेशा आपकी ओर मुड़ सकता हूँ।
आपकी आत्मा के द्वारा आपकी रहस्यमयी बुद्धि का उपयोग करने में मेरी सहायता करें।
