दुनिया के सबसे धूप वाले और सबसे शुष्क देशों में से एक में, तेल के लिए ड्रिलिंग करते समय, पानी की एक विशाल भूमिगत प्रणाली का पता चलने पर टीमें हैरान रह गईं। इसलिए, 1983 में “मनुष्य द्वारा बनाई गई महान नदी” परियोजना शुरू की गई, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले ताजे पानी को उन शहरों तक ले जाने के लिए पाइपों की एक प्रणाली स्थापित की गई, जहां इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी। परियोजना की शुरुआत के पास एक पट्टिका में लिखा है, “यहां से जीवन की नालिका(धमनी) बहती है।”

भविष्यवक्ता यशायाह ने भविष्य के धर्मी राजा का वर्णन करने के लिए रेगिस्तान में पानी की छवि का उपयोग किया (यशायाह 32)। जैसे राजा और शासक न्याय और धार्मिकता के साथ शासन करते थे, वे “निर्जल में जल की झरने, व तप्त भूमि में बड़ी चट्टान की छाया” के समान होते हैं (पद.2)। कुछ शासक देने के बजाय लेना पसंद करते हैं। हालाँकि, परमेश्वर को आदर देने वाला अगुआ की पहचान वह व्यक्ति है जो आश्रय, शरण, ताज़गी और सुरक्षा लाता है। यशायाह ने कहा कि “धर्म का फल शांति, और उसका परिणाम सदा का चैन और निश्चिन्त रहना होगा।” (पद.17)।

यशायाह के आशा के शब्दों को बाद में यीशु में अर्थ की परिपूर्णता मिलेगी, जो “आप ही स्वर्ग से उतरेगा. . . और . . . हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे” (1 थिस्सलुनीकियों 4:16-17)। “मनुष्य द्वारा बनाई गई महान नदी” बिलकुल वैसी ही है—मनुष्यों के हाथों द्वारा बनाई गई। किसी दिन वह जल भण्डार ख़त्म हो जायेगा। परन्तु हमारा धर्मी राजा ताज़गी और जीवन का जल लाता है जो कभी नहीं सूखेगा। केरेन पिम्पो