Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by केनेथ पीटरसन

जीवन प्रत्याशा

1990 में, फ्रांसीसी शोधकर्ताओं को एक कंप्यूटर समस्या आयी: जीन कैलमेंट की उम्र को संसाधित  करते समय एक डेटा त्रुटि। वह 115  वर्ष की थी, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के मापदंडों से बाहर की उम्र। प्रोग्रामरों ने यह मान लिया था कि कोई भी संभवतः इतने लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता है! दरअसल, जीन 122 साल की उम्र तक जीवित रहीं।

भजनकार लिखता है, " हमारी आयु के वर्ष सत्तर ..चाहे बल के कारण अस्सी वर्ष भी हो जाएँ" (भजन संहिता 90:10)। यह कहने का एक आलंकारिक तरीका है कि हम जितनी भी आयु तक जिए, यहाँ तक कि जीन कैलमेंट के आयु तक भी, पृथ्वी पर हमारा जीवन वास्तव में सीमित ही है। हमारा जीवन एक प्रेम करने वाले परमेश्वर के प्रभुसत्ताधारी हाथों में है (पद 5)। आत्मिक क्षेत्र में, हालांकि, हमें याद दिलाया जाता है कि "ईश्वर का समय" वास्तव में क्या है: " क्योंकि हजार वर्ष तेरी दृष्टि में ऐसे हैं .. जैसे कल का दिन जो बीत गया। " (पद 4 )।

और यीशु मसीह के व्यक्तित्व में "जीवन प्रत्याशा" को एक नया अर्थ दिया गया है: "जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है" (यूहन्ना 3:36)। "है" वर्तमान काल में है: अभी, हमारे वर्तमान शारीरिक परेशानी और आँसू के क्षण में, हमारा भविष्य आशीषित है, और हमारा जीवनकाल असीमित है।

इसमें हम आनन्दित होते हैं और भजनहार के साथ प्रार्थना करते हैं, "भोर को हमें अपनी करुणा से तृप्त कर, कि हम जीवन भर जयजयकार और आनन्द करते रहें" (भजन संहिता 90:14)।

समय के बीज

१८७९ में, विलियम बील को देखने वाले लोग शायद सोचते होंगे कि वह पागल है। उन्होंने वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर को विभिन्न बीजों से बीस बोतलें भरते हुए, फिर उन्हें गहरी मिट्टी में गाड़ते हुए देखा। वे जो नहीं जानते थे वह यह था कि बील एक बीज जीवनक्षमता प्रयोग कर रहे थे जो सदियों तक चलेगा। हर बीस साल में इसके बीज बोने के लिए एक बोतल भरी जाती थी और देखा जाता था कि कौन से बीज अंकुरित होंगे।

यीशु ने बीज बोने के बारे में बहुत कुछ बताया, अक्सर बीज बोने की तुलना "वचन" के प्रसार से की (मरकुस ४:१५)। उसने सिखाया कि कुछ बीज शैतान द्वारा छीन लिए जाते हैं, दूसरों ऐसे होते है जिनकी कोई नींव नहीं होती है और वे जड़ नहीं पकड़ पाते, और अन्य होते है जो अपनी जीवन की चिन्ताओं से दबकर (पद १५-१९)। जैसे-जैसे हम सुसमाचार फैलाते हैं, यह हमारे ऊपर नहीं है कि कौन से बीज फलेगा। पर हमारा काम केवल सुसमाचार बोना है—दूसरों को यीशु के बारे में बताना: "सारे संसार में जाकर सारी सृष्टि को सुसमाचार सुनाओ" (१६:१५)।

२०२१ में, बील की तरह की एक और बोतल भरी गई। बीज शोधकर्ताओं द्वारा लगाए गए थे और कुछ अंकुरित हुए, १४२ से अधिक वर्षों तक जीवित रहे। जब परमेश्वर हमारे माध्यम से कार्य करता है और हम अपना विश्वास दूसरों के साथ साझा करते हैं, तो हम कभी नहीं जानते कि जो शब्द हम बाटते हैं वह जड़ पकड़ेगा या कब पकड़ेगा। लेकिन हम इस बात से प्रोत्साहित हो सकते है कि सुसमाचार का बीच जो हमने बोया है, बहुत सालों बाद भी, किसी के द्वारा ज़रूर “स्वीकारा जाएगा और फसल पैदा करेगा”।

यात्रा में परमेश्वर का साथ

भारत भर में सड़क यात्रा आपको कुछ खतरनाक सड़कों पर ले जाएगी। सबसे पहले– किलर किश्तवाड़ रोड, जम्मू और कश्मीर। उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए गुजरात के डुमास समुद्र तट के पास आप एक भयानक अहसास  का अनुभव करते हैं। मध्य भारत की ओर आगे बढ़ते हुए, आप बस्तर, छत्तीसगढ़ में, जो एक खतरनाक जगह है,  आराम करने का साहस  नहीं करते। जैसे ही आप दक्षिण की ओर बढ़ते हैं, आप पहुंचेंगे–डरावनी कोल्ली हिल रोड, तमिलनाडु। ये भारत के परिदृश्य में कुछ वास्तविक स्थान हैं, जहां आप कभी भी यात्रा करना नहीं चाहेंगें।

कभी–कभी जिंदगी का सफर भी कुछ ऐसा ही लगता है। हम जंगल में इस्राएलियों के कठिन जीवन को आसानी से पहचान लेते हैं (व्यवस्थाविवरण 2:7)— जीवन कठिन हो सकता है। लेकिन क्या हम अन्य समानताएं देखते हैं? हम परमेश्वर के मार्ग से मुड़कर अपना स्वयं का यात्रा कार्यक्रम बनाते हैं (1:42–43)। इस्राएलियों की तरह हम अक्सर अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कुड़कुड़ाते हैं (गिनती 14:2)। हमारे दैनिक झल्लाहट में हम वैसे ही परमेश्वर के उद्देश्यों पर संदेह करते हैं (पद 11)। इस्राएलियों की कहानी हमारी अपनी कहानी में बार–बार दोहराई जाती है।

परमेश्वर हमें विश्वास दिलाता है कि यदि हम उसके मार्ग का अनुसरण करते हैं, तो वह हमें उस स्थान से कहीं बेहतर स्थान पर पहुँचाएगा जहाँ खतरनाक सड़कें हमें ले जाती हैं। वह प्रदान करेगा और हमारे पास ऐसी किसी भी वस्तु की घटी नहीं होगी जिसकी हमें वास्तव में आवश्यकता है (व्यवस्थाविवरण 2:7: फिलिप्पियों 4:19)। फिर भी जितना हम पहले से ही जानते हैं, हम अक्सर इसे करने में असफल हो जाते हैं। हमें परमेश्वर के रोडमैप का अनुसरण करने की आवश्यकता है।

यह एक ड्राइव से थोड़ा अधिक है, लेकिन कार द्वारा कुछ और घंटों का सफर आपको डरावनी कोल्ली हिल से “परमेश्वर के अपने देश”  केरल में हरे–भरे और शांत वायनाड तक ले जाएगी। यदि हम परमेश्वर को हमारे पथों को निर्देशित करने देते हैं (भजन संहिता 119:35) तो हम उसकी स्टेयरिंग व्हील  पर  मौजूदगी के साथ आनंद में यात्रा करेंगे — वास्तव में एक आशीषित आश्वासन!