Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by माइक विटमर

माँ की तरह प्यार

मालिनी ने अपने पोते को 1943 के बंगाल अकाल के दौरान बड़े होने के बारे में बताया। उसके गरीब परिवार को खाने के लिए सिर्फ चावल दलिया था, और अधिकांश समय वे भूखे ही रहें। उसके पिता शायद ही कभी कुछ मछलियां घर लाते जो वह  रात के खाने के लिए पकड़ते थे, और उसकी माँ कहती “मुझे वह मछली का सिर देना। मुझे सिर्फ वही खाना है। वह सबसे अच्छा टुकड़ा है।” वर्षों बाद मालिनी ने एहसास किया की मछली के सिर में शायद ही कोई मांस था, उसकी माँ वास्तव में उसे नहीं खाती थी। वह सिर्फ दिखावा करती थी कि  वह स्वादिष्ट था ताकि हम बच्चों को खाने के लिए ज्यादा मिलता और हम उसके बारे में चिंता नहीं करते।

कल जब हम मातृत्व दिवस मनाये, तो हम भी हमारे माँ के  प्रेम और निष्ठा की कहानियों को याद करें। हम परमेश्वर को उनके लिए धन्यवाद दे और उनके जैसे और अधिक प्यार करने का प्रयास करें।

पौलुस ने “जिस तरह माता अपने बालकों का पालन–पोषण करती है” (1 थिस्सलुनीकियों 2:7)  उस तरह थिस्सलुनीकियों की कलीसिया की सेवा की। उसने उससे अत्याधिक प्रेम किया उन्हें यीशु के बारे में बताने और अपने जीवन को उनके साथ बाँटने के लिए कठोर विरोधियों से लड़ा (पद 2:8)। “हम ने इसलिये रात दिन काम धन्धा करते हुए तुम में परमेश्वर का सुसमाचार प्रचार किया कि तुम में से किसी पर भार न हों।” (पद 9)। बिल्कुल माँ की तरह।

कुछ ही माँ के प्यार का विरोध कर सकते हैं, पौलुस ने कहा कि उसके प्रयास “बिना परिणाम के नहीं थे” (पद् 1) । दूसरे प्रतिक्रिया कैसे करते हैं हम उसे नियंत्रित नहीं कर सकते, पर हम एच्छिक रूप से दिन प्रति दिन उनकी सेवा करना चुन सकते हैं । माँ को इस पर गर्व होगा, और हमारे स्वर्गीय पिता को भी होगा।

झूठों का पिता

विक्टर धीरे–धीरे अश्लील वीडियो देखने का आदी हो गया। उसके बहुत सारे मित्र अश्लील वीडियो देखते थे और क्योंकि वह ऊबा हुआ था  इसलिये वह भी इसका आदी हो गया था। पर अब उसे समझ आया कि यह कितना गलत था,उसने परमेश्वर के विरुद्ध पाप किया था,और  उसकी पत्नी उसकी इस आदत से बिल्कुल टूट चुकी थी। उसने अपने जीवन को बचाने  की कसम खाईए ताकि वह उसकी ओर दुबारा न देखे। वह अभी भी डरता है की बहुत देर हो चुकी है। क्या उसकी शादी बचाई जा सकती है? क्या वह कभी स्वतंत्र हो पायेगा और पूरी तरफ से माफ़ी प्राप्त कर पायेगा?

हमारा शत्रु शैतान परीक्षा को ऐसे प्रस्तुत करता है जैसे की यह कोई बड़ी बात नहीं। सब कोई तो कर रहे हैं।  इसमें नुकसान क्या है? लेकिन जिस क्षण हम उसके योजना को पकड़ लेते है वह अपना रास्ता बदल देता है। आप सोचते हैं कि बहुत देर हो चुकी! आप ज्यादा दूर निकल चुके! अब कोई आशा नहीं है!  

जब हम आत्मिक युद्ध में संग्लन होते हैं, शत्रु हमें हराने के लिए कुछ भी कह सकता है। यीशु ने कहा  “वह तो आरम्भ से हत्यारा है, और सत्य पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्य उस में है ही नहीं जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता हैय क्योंकि वह झूठा है, वरन झूठ का पिता है।” (यूहन्ना8:44)

यदि शैतान झूठा है तो हमें उसकी कभी नहीं सुनना चाहिए। जब वह कहता है कि हमारा पाप कोई बड़ी बात नहीं है, तब नहीं  सुनना चाहिए और तब नहीं जब वह कहता है कि हम आशा हीन हैं। यीशु हमें शैतान के शब्दों को खारिज करने और उसके बजाय उनकी सुनने में मदद करें। हम उसके वायदों पर अपने दिल से निर्भर करते हैं।  “यदि तुम मेरे वचन में बने रहोगे तो सचमुच मेरे चेले ठहरोगे, और सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।” (पद31.32)

आत्मिक पड़ताल

कीमोथेरेपी ने मेरे ससुर के अग्नाशय में ट्यूमर को छोटा कर दिया, जब तक कि ऐसा नहीं हुआ l जब वह ट्यूमर दोबारा बढ़ने लगा, उन्हें जीवन और मृत्यु के चुनाव के साथ छोड़ दिया गया l उन्होंने अपने डॉक्टर से पूछा, “क्या मुझे और कीमो लेना चाहिए या कुछ और, शायद एक दूसरी  दवाई या फिर रेडिएशन?”

यहूदा के लोगों के पास भी इसी प्रकार का मृत्यू और जीवन का प्रश्न था l युद्ध और अकाल से थकित, परमेश्वर के लोगों ने सोचा कि क्या उनकी समस्या अत्यधिक मूर्तिपूजा थी या पर्याप्त नहीं थी l उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि उन्हें एक झूठे देवता को और अधिक बलिदान चढाने चाहिए और देखना चाहिए कि क्या वह उनकी रक्षा करेगी और उन्हें समृद्ध करेगी (यिर्मयाह 44 :17)।

यिर्मयाह कहता है कि उन्होंने अपनी परिस्थिति का बेतहाशा गलत पड़ताल किया है l उनकी समस्या मूर्तियों के प्रति प्रतिबद्धता की कमी नहीं थी; उनकी समस्या यह थी कि उनके पास वे थीं l उन्होंने भविष्यवक्ता से कहा, “जो वचन तूने हम को यहोवा के नाम से सुनाया है, उसको हम नहीं सुनने की” (पद.16) l यिर्मयाह में उत्तर दिया “क्योंकि तुम धूप जलाकर यहोवा के विरुद्ध पाप करते और उसकी नहीं सुनते थे, और उसकी व्यवस्था और विधियों और चितौनियों के अनुसार नहीं चले, इस कारण यह विपत्ति तुम पर आ पड़ी है” (यिर्मयाह 44:23) l 

यहूदा की तरह, हम उन पापपूर्ण विकल्पों को दुगना करने के लिए परीक्षा में पड़ सकते हैं जिन्होंने हमें संकट में डाल दिया है l संबंध की समस्याएं? हम और अलग हो सकते हैं। आर्थिक विषय? हम खुशी पाने के लिए अपनी मर्जी से खर्च करेंगे l दरकिनार किया गया? हम उनकी तरह ही निर्दई हो जाएंगे। परंतु मूर्तियां जिन्होंने हमारी समस्याओं को बढ़ाया है हमें बचा नहीं सकती हैं । केवल यीशु ही हमें हमारी समस्याओं से बाहर लेकर आ सकता है जब हम उसकी ओर मुड़ते हैं।

छोटी लोमड़ियाँ

एक पायलट अपनी चाय को कपहोल्डर में फिट नहीं कर सका, इसलिए उसने इसे center console/इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली वाला खंड पर टिका दिया। जब विमान में हलचल हुई, तो पेय नियंत्रण कक्ष पर गिरा, जिससे एक इंजन बंद हो गया। उड़ान को दूसरे मार्ग पर ले जाया गया और सुरक्षित रूप से उतारा गया, लेकिन जब दो महीने बाद एक अलग एयरलाइन के चालक दल के साथ ऐसा हुआ, तो विमान निर्माणकर्ता को एहसास हुआ कि कोई समस्या है। विमान की कीमत 30 करोड़ थी, लेकिन उसके कपधारक बहुत छोटे थे। यह प्रतीत होता है कि छोटी सी चूक ने कुछ कष्टदायक क्षणों को जन्म दिया।

छोटे विवरण सबसे बड़ी योजनाओं को बर्बाद कर सकते हैं, इसलिए श्रेष्ठगीत  में वह व्यक्ति अपने प्रेमी से आग्रह करता है कि उन "छोटे लोमड़ियों को जो दाख की बारियां बर्बाद कर देती हैं उन्हें पकड़ ले"  (2:15) जो उनके प्रेम की बारियां बर्बाद कर सकती हैं। उसने लोमड़ियों को दीवारों पर चढ़ते और अंगूर की तलाश में लताएँ खोदते देखा है । उन्हें पकड़ना मुश्किल है क्योंकि वे दाख की बारी में तीव्र गति से घुसती और फिर रात में वापस भाग जाती थीं । लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

आपके करीबी रिश्तों को क्या खतरा है?  यह ज़रूरी नहीं कि वह बड़ी समस्याए ही हो। यह छोटी लोमड़ियाँ हो सकती हैं, यह यहाँ या वहाँ एक छोटी सी टिप्पणी हो सकती है जो आपके प्यार की जड़ को खोदती है। छोटे-मोटे मुटाव बढ़ जाते हैं, और जो कभी एक खिलखिलाती हुई दोस्ती या जोशीली शादी थी,  उनके खत्म होने का खतरा हो सकता है।

परमेश्वर हमें छोटी लोमड़ियों को पकड़ने में मदद करें! जैसे परमेश्वर हमें जो चाहिए वह प्रदान करता है, हम आवश्यकतानुसार क्षमा मांगें और क्षमा प्रदान भी करें और अपने अंगूर के बागों को विचारशीलता के सामान्य कार्यों की मिट्टी में पोषण दें।

सारे जीव बड़े और छोटे

संगीता ने ग्रीन नाम के एक छोटे तोते को जंगल में लौटने के लिए प्रशिक्षित किया। जब वह उसे एक जंगल में छोटी उड़ानों के लिए ले जाती, तो वह जल्दी से उसके पास वापस आ जाता। एक सुबह ग्रीन वापस नहीं आया। संगीता ने सीटी बजाई और हार मानने से पहले छह घंटे तक उसका इंतजार किया। हफ्तों बाद उसे एक पक्षी का कंकाल मिला। वह उसे ग्रीन समझकर रोने लगी।

मेरी आत्मा संगीता और ग्रीन के लिए तड़प उठी। मैंने खुद से कहा, "इसमें से बाहर निकल। वह सिर्फ एक सामान्य, लाल नाक वाला पक्षी है।" लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे परवाह थी  ─और ऐसे ही परमेश्वर भी करते हैं। उसका प्रेम सबसे ऊंचे स्वर्ग से लेकर नीचे सबसे छोटे प्राणी तक पहुँचता है, वह हमें पृथ्वी के कुछ चीज़ो का भण्डारी बनने को कहता है (उत्पत्ति 1:28)। वह "जानवरों और मनुष्यों दोनों" को सुरक्षित रखता है (भजन संहिता 36:5-6), "जानवरों और कौवों के लिए भोजन" (147:9) प्रदान करता है।

एक दिन संगीता अपने घर के पास के जंगल में चल रही थी और उसके आश्चर्य के लिए, वहाँ ग्रीन था! उसे अपने जैसे अन्य पक्षियों से भरे पेड़ पर एक नया परिवार मिल गया था और वह बहुत खुश दिख रहा था। वह उड़कर संगीता के कंधे पर आया। वह मुस्कुराई, "तुम भली भांति दिख रहे हो। तुम्हारा एक सुन्दर परिवार है।" वह चहचहाया, और अपने नए घर को उड़ गया।

मुझे सुखद अंत पसंद है, खासकर मेरा अपना! यीशु ने वादा किया है कि जैसे उसका पिता पक्षियों को खिलाता है, वैसे ही वह हमारी जरूरत की हर चीज की आपूर्ति करेगा (मत्ती 6:25-26)। तुम्हारे पिता की इच्छा के बिना एक भी गौरैया भूमि पर नहीं गिर सकती।. . . इसलिएडरो मत; तुमबहुत गौरैयों से बढ़कर हो” (10:29-31))।

अपनों से प्यार करो

आमोस  एक दबंग बहिर्मुखी था, और डैनी आत्म-संदेह से ग्रसित एक अकेला व्यक्ति था। किसी तरह ये सनकी जीनियस सबसे अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने एक साथ हंसते और सीखने में एक दशक बिताया। एक दिन उनके काम को नोबेल पुरस्कार मिलेगा। लेकिन डैनी आमोस  के आत्म-केंद्रित तरीकों से थक गया और उससे कहा कि वे अब दोस्त नहीं थे।

तीन दिन बाद, आमोस ने भयानक समाचार के साथ फोन किया। डॉक्टरों ने कैंसर पाया था और उसे जीने के लिए छह महीने दिए थे। डैनी का दिल टूट गया। “हम दोस्त हैं,” उन्होंने कहा, “आप जो भी सोचते हैं हम हैं।“

पॉल एक कठोर दूरदर्शी था और बरनबास एक नरम दिल का प्रोत्साहन देने वाला था। आत्मा ने उन्हें एक साथ रखा और उन्हें एक मिशनरी यात्रा पर भेजा (प्रेरितों के काम 13:2-3)। उन्होंने प्रचार किया और चर्चों को शुरू किया, जब तक कि मार्क के त्याग पर उनकी असहमति नहीं हुई। बरनबास मरकुस को दूसरा मौका देना चाहता था। पॉल ने कहा कि अब उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए वे अलग हो गए (15:36–41)।

पौलुस ने अंततः मरकुस को क्षमा कर दिया। उसने अपनी ओर से अभिवादन या प्रशंसा के साथ तीन पत्र बंद किए (कुलुस्सियों 4:10; 2 तीमुथियुस 4:11; फिलेमोन 1:24)। हम नहीं जानते कि बरनबास के साथ क्या हुआ था। क्या वह इस जीवन में पौलुस के साथ मेल-मिलाप करने के लिए पर्याप्त समय तक जीवित रहा? मुझे आशा है।

आज आपकी जो भी स्थिति हो, उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश करें, जिनके साथ आपकी अनबन हो सकती है। अब समय है उन्हें दिखाने और बताने का कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

उठाना

एक विमानवाहक पोत के हमारे दौरे के दौरान, एक जेट लड़ाकू पायलट ने समझाया कि इतने छोटे रनवे पर उड़ान भरने के लिए विमानों को 56 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की आवश्यकता होती है। इस स्थिर हवा तक पहुँचने के लिए कप्तान अपने जहाज को हवा में बदल देता है। “क्या हवा हवाई जहाज के पीछे से नहीं आनी चाहिए?” मैंने पूछ लिया। पायलट ने उत्तर दिया, “नहीं। जेट को हवा में उड़ना चाहिए। लिफ्ट हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है। ”

परमेश्वर ने यहोशू को अपने लोगों को "हवाओं" में ले जाने के लिए बुलाया जो वादा किए गए देश में उनका इंतजार कर रहे थे। यहोशू को दो चीजों की आवश्यकता थी। आंतरिक रूप से, उसे "मजबूत और बहुत साहसी होने" की आवश्यकता थी (यहोशू 1:7); और बाह्य रूप से, उसे चुनौतियों की आवश्यकता थी। इसमें हजारों इस्राएलियों का नेतृत्व करने का दैनिक कार्य शामिल था, दीवारों वाले शहरों का सामना करना (6:1–5), हार का मनोबल गिराना (7:3–5), आकान की चोरी (v 16–26), और लगातार लड़ाई (अध्याय 10– 1 1)।

यहोशू के चेहरे पर चलने वाली हवा उसके जीवन को तब तक उठाती रहेगी जब तक उसका जोर परमेश्वर के निर्देशों से आता है। परमेश्वर ने कहा कि उसे “सारी व्यवस्था का पालन करने में चौकसी करना . . . उस से न तो दाहिनी ओर मुड़ना और न बाईं ओर। . . उस पर दिन रात मनन करना, कि उस में लिखी हुई हर बात को करने में चौकसी करना। तब तू समृद्ध और सफल होगा” (1:7–8)।

क्या आपने परमेश्वर के मार्गों का अनुसरण करने का संकल्प लिया है, चाहे कुछ भी हो? फिर चुनौतियों की तलाश करें। हवा में साहसपूर्वक उड़ो और अपनी आत्मा को उड़ते हुए देखो।

यह अनुग्रह है

लेस मिजरेबल्स (एक ऐतिहासिक फ्रांसीसी उपन्यास) की शुरुआत कैद से छूटे हुए दोषी, जीन वलजेन के एक पुरोहित की चांदी चोरी करने से होती है। वह पकड़ा जाता है, और वह खदानों (खानों) में वापस जाने की उम्मीद करता है। लेकिन पुरोहित यह दावा करके सभी को चौंका देता है कि उसने वलजेन को चांदी दी थी। पुलिस के जाने के बाद, वह चोर की ओर मुड़ता है, "तुम अब बुराई के नहीं, बल्कि भलाई के हो।"

ऐसा असाधारण प्रेम उस प्रेम की ओर इशारा करता है जो उस झरने से बहता है जिससे सारा अनुग्रह आता है। पिन्तेकुस्त के दिन, पतरस ने अपने श्रोताओं से कहा कि दो महीने से भी कम समय पहले, उसी शहर में, उन्होंने यीशु को क्रूस पर चढ़ाया था। भीड़ का मन चूर-चूर हो गया और उसने पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। पतरस ने उत्तर दिया, "मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिए यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले" (प्रेरितों के काम 2:38)। यीशु ने वह दण्ड सहा था जिसके वे हकदार थे। अब यदि वे उस पर अपना विश्वास रखेंगे तो उनका दण्ड क्षमा किया जाएगा।

ओह, अनुग्रह  का विरोधाभास । लोगों को केवल मसीह की मृत्यु के कारण ही क्षमा किया जा सकता था—एक ऐसी मृत्यु जिसके लिए वे जिम्मेदार थे। परमेश्वर कितना दयालु और शक्तिशाली है! उसने हमारे उद्धार को पूरा करने के लिए मानवता के सबसे बड़े पाप का उपयोग किया है। यदि परमेश्वर ने पहले ही यीशु को सूली पर चढ़ाने के पाप के साथ ऐसा कर लिया है, तो हम मान सकते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे वह अच्छा नहीं कर सकता। उस पर भरोसा करें “जो उस से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न [ करता है]" (रोमियों 8:28)।

मौत से जीवन

कार्ल, कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें फेफड़े का डबल प्रत्यारेहण (lung transplant) की जरूरत थी। उसने प्रभु से नए फेफड़े मांगे लेकिन ऐसा करना अजीब लगा। उसने कबूल किया कि प्रार्थना करना एक अजीब बात है, क्योंकि "किसी को मरना होगा ताकि मैं जी सकूं।"

कार्ल की दुविधा पवित्रशास्त्र के एक बुनियादी सत्य पर प्रकाश डालती है : परमेश्वर जीवन को लाने के लिए मृत्यु का उपयोग करता है। हम इसे निर्गमन की कहानी में देखते हैं। गुलामी में जन्मे, इस्राएली मिस्रियों के सतावकारी हाथों के अधीन हो गए। फिरौन अपनी पकड़ को तब तक नहीं छोड़ता जब तक कि परमेश्वर ने इसे व्यक्तिगत नहीं बना देता। प्रत्येक ज्येष्ठ पुत्र मर जाता जब तक कि परिवार एक बेदाग मेमने को नहीं मारता और उसका लहू अपने दरवाजे की चौखट पर नहीं डालता (निर्गमन 12:6-7)।

आज हम और आप पाप के बंधन में पैदा हुए हैं। शैतान हम पर अपनी पकड़ तब तक नहीं छोड़ता जब तक कि परमेश्वर  इसे व्यक्तिगत नहीं बना देता, अपने सिद्ध पुत्र को क्रूस की लहू से लथपथ भुजाओं पर बलिदान करने तक l 

यीशु हमें वहाँ उसके साथ जुड़ने के लिए बुलाते हैं। पौलुस ने समझाया, "मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूं, और अब मैं जीवित न रहा, पर मसीह मुझ में जीवित है" (गलातियों 2:20)। जब हम अपने विश्वास को परमेश्वर के बेदाग मेमने में रखते हैं, तो हम प्रतिदिन उसके साथ मरने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं—अपने पाप के लिए मरते हुए ताकि हम उसके साथ नए जीवन में जी सकें (रोमियों 6:4-5)। हर बार जब हम पाप की बेड़ियों को ना कहते हैं और मसीह की स्वतंत्रता के लिए हाँ कहते हैं तो हम इस विश्वास को व्यक्त करते हैं। जब हम यीशु के साथ मरते हैं तो हम उससे अधिक जीवित कभी नहीं होते।