पचास वर्ष पूर्व अमरीकी टेलीविज़न पर ए चार्ली ब्राउन क्रिसमस प्रसारित किया गया l कुछ एक नेटवर्क अधिकारियों ने सोचा यह उपेक्षित किया जाएगा, जबकि दूसरों की चिंता थी कि बाइबिल का सन्दर्भ दर्शकों को अपमानित करेगा l कुछ इसके रचयिता, चार्ल्स शुलत्ज़, से चाहते थे वह क्रिसमस की कथा हटा दे l कार्यक्रम को त्वरित सफलता मिली और यह 1965 से अभी तक प्रतिवर्ष पुनः प्रसारित होता है l

बच्चों के क्रिसमस नाटक का निराश निदेशक, चार्ली ब्राउन, छुट्टी के मौसम के व्यापारिक भावनाओं से निराश, क्रिसमस का अर्थ पूछता है l लाइनस इन वचनों को “कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है l और …. तुम एक बालक को कपड़े में लिपटा हुआ और चरनी में पड़ा पाओगे l तब …. स्वर्गदूतों का दल परमेश्वर की स्तुति करते हुए …. दिखाई दिया, ‘आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में जिनसे वह प्रसन्न है, शांति हो’”(पर. 11-14) के साथ लूका 2:8-14 दोहराकर कहता है, “चार्ली ब्राउन, क्रिसमस का अर्थ यही है l”

हमारे शक एवं सपनों से परिपूर्ण इस मौसम में यूसुफ़, मरियम, और बालक यीशु, और उद्धारकर्ता के जन्म की घोषणा करनेवाले स्वर्गदूतों की परिचित कहानी में परमेश्वर के महान प्रेम के प्रगटीकरण की कथा पर पुनः चिन्तन करना अच्छा होगा l

क्रिसमस का अर्थ यही है l