बाइबिल कॉलेज में पढ़ते समय, मेरा मित्र चार्ली और मैं एक फर्नीचर स्टोर में कार्य करते थे l हम एक भीतरी सज्जाकार के साथ सामन पहुंचाते थे जो ग्राहकों से बात करता था और हम दोनों ट्रक से सामान उतारते थे l कभी-कभी हम दो-तीन मंजिल ऊपर तक सामान ले जाते थे l हम दोनों अक्सर इच्छा करते थे कि सज्जाकार का काम हमारा होता!

इस्राएलियों के 40 वर्षों के भ्रमणकाल में, लेवी के याजकीये कुटुंब में से तीन कुल – कहाती, गेर्शोंनी, और मरारी – को मिलापवाले तम्बू को उठाने की सेवा दी गई l उसे खड़ा करना, उतारना, अगले स्थान पर ले जाना, और ऐसा बार-बार करना l उनकी सेवा विवरण सरल थी : “काम का सारा सामान ढोने के लिए उनको सौंपा जाए” (देखें गिनती 4:32) l

मैं सोचता हूँ कि ये “रक्षक” क्या कभी भी “पुरोहितों” से जो पवित्रस्थान में पवित्र वस्तुओं का उपयोग कर बलिदान करते और धुप जलाते थे, ईर्ष्या करते होंगे (पर.4:5,15) l वह कार्य काफी सरल और अधिक प्रथिष्टित दिखता होगा l किन्तु दोनों ही काम प्रभु के समक्ष महत्वपूर्ण और प्रभु के थे l

कितनी बार हम स्वयं काम का चुनाव नहीं कर पाते l किन्तु हम सब काम के प्रति अपना आचरण चुन सकते हैं l परमेश्वर से प्राप्त कार्य को हम कैसे करते हैं, यह ही उसके प्रति हमारी सेवा है l