“द लिटिल ड्रम्मर बॉय” 1941 में लिखी गयी एक प्रसिद्ध क्रिसमस गीत है l मूल रूप से वह “कैरल ऑफ़ द ड्रम” नाम से जाना जाता था और पारम्परिक चेक देश के कैरल(गीत) पर आधारित है l मत्ती 1 – 2 के क्रिसमस कथा में यद्यपि किसी ड्रम्मर बॉय का वर्णन नहीं है, इस गीत का अर्थ सीधे उपासना के केंद्र तक जाता है l गीत में बताया गया है कि ज्योतिषी उसे बुलाते हैं, हालाँकि, इस लड़के के पास देने हेतू कुछ नहीं है l वह ड्रम बजाकर कहता है, “मैंने उसके लिए सर्वश्रेष्ठ बजाया है l”
यह उस उपासना को प्रतिध्वनित करता है जिसका वर्णन यीशु उस विधवा और दो दमड़ी के विषय करता है : तब उसने कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ कि इस कंगाल विधवा ने सब से बढ़कर डाला है l क्योंकि उन सब ने अपनी अपनी बढती में से डाला है, परन्तु इसने अपनी घाटी में से अपनी सारी जीविका डाल दी है” (लूका 21:3-4) l
ड्रम्मर बॉय के पास केवल ड्रम था और विधवा के पास केवल दो दमड़ी, किन्तु उनका परमेश्वर इसके योग्य था l वह हमारे सब कुछ के योग्य है, क्योंकि उसने हमारे लिए सब दे दिया l