जनवरी, 2016 | हमारी प्रतिदिन की रोटी Hindi Our Daily Bread - Part 4

Month: जनवरी 2016

क्या वह सुन रहा है?

कभी-कभी लगता है जैसे परमेश्वर मेरी नहीं सुन रहा है l” ये ह्रदय-पुकार परमेश्वर की विश्वासिनी और एक पियक्कड़ पति का सामना करनेवाली स्त्री की थी, और अनेक विश्वासियों की हो सकती है l कई वर्षों तक अपने पति के परिवर्तन हेतु प्रार्थना करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ l

बार-बार परमेश्वर से कुछ अच्छा मांगते हुए हम क्या…

सब उसकी कृपा

हमारी जीवन यात्रा में एक आवर्तक कठिनाई क्षणिक ज़रूरतों पर अत्यधिक केन्द्रित होकर भूल जाना है कि हमारे पास क्या है l मुझे यह ताकीद मिली जब हमारी कलीसिया की गायक-मण्डली ने भजन 103 पर आधारित एक गाना गया l “हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना” (पद. 2) l हमारा प्रभु क्षमाशील,…

वह उत्तर देगा

मैं अपने कोरियाई फिल्म कलाकार के ट्विटर पृष्ठ पर उसे नोट लिखना चाही l मैंने सर्वोत्तम संदेश लिखकर उत्तर का इंतज़ार किया l उनकी तरह के कलाकार के पास प्रतिदिन बहुत प्रशंसकों के पत्र आते हैं l फिर भी, उत्तर की उम्मीद थी l किन्तु मैं निराश हुई l

धन्यवाद हो, हम जानते हैं परमेश्वर उत्तर देता है l वह…

शायद इसी वर्ष

मेरे पिता एक पासवान थे, और वर्ष के प्रथम रविवार को वह मसीह के द्वितीय आगमन के विषय प्रचार करते हुए 1 थिस्सलुनीकियों 4 का सन्दर्भ देते थे l उनका उल्लेख एक ही होता था : “शायद इसी वर्ष यीशु लौटेगा l क्या आप उससे मिलने को तैयार हैं?” 6 वर्ष की उम्र में सुना हुआ वह उपदेश मैं नहीं…