शरद् ऋतू में आइडहो में हमारी घाटी अत्यधिक सर्द हो सकती है l बादल और कोहरा धरती को ढक देते हैं, और ऊपर के गर्म सतह के नीचे अति ठंडी हवा को मुक्त नहीं होने देते l किन्तु आप घाटी के बाहर जा सकते हैं l एक सड़क है जो 7,500 फीट शेफर बेयुट पहाड़ के किनारे से, हमारी घाटी के ऊपर को जाती है l आप गाड़ी से कुछ ही मिनट में उस कोहरे से बाहर दिन की खिली धुप में पहुँचकर नीचे घाटी को ढकनेवाले बादलों को एक भिन्न दृष्टिकोण से देख सकते हैं l

जीवन कभी-कभी ऐसा ही है l परिस्थितियाँ कोहरे की तरह हमें घेर लेती हैं जिसे सूर्य का प्रकाश बेध नहीं सकता l फिर भी विश्वास से हम घाटी के ऊपर पहुँच जाते हैं – वह माध्यम जिससे हम “स्वर्गीय वस्तुओं की खोज में” रहते हैं (कुलु. 3:1) l ऐसा करने से प्रभु हमें दिन भर के लिए हमारी परिस्थितियों से ऊपर उठने में और साहस और शांति पाने में सक्षम करता है l जिस तरह प्रेरित पौलुस ने लिखा, “मैंने यह सीखा है कि जिस दशा में हूँ; उसी में संतोष करूँ” (फ़िलि. 4:11) l

हम अपने मुसीबत और विषाद से निकल सकते हैं l कुछ समय के लिए पहाड़ पर बैठ सकते हैं और हमें सामर्थ्य देनेवाले मसीह(पद.13) द्वारा एक भिन्न दृष्टिकोण प्राप्त कर सकते हैं l