जेनी का घर गाँव की एक छोटी गली में है, जो व्यस्त समय में उन चालकों द्वारा उपयोग किया जाता है जो निकट के मुख्य मार्ग और ट्रैफिक लाइट्स से बचना चाहते हैं l कुछ सप्ताह पूर्व कर्मी बड़े-बड़े बरियर और “प्रवेश निषेध” संकेत लेकर सड़क सुधारने आए l “मैं पहले यह सोचकर चिंतित हुई,” जेनी ने कहा, “कि सड़क सुधरने तक मैं अपनी कार नहीं निकाल सकूँगी l किन्तु निकट से उन संकेतों को देखने पर मैंने जाना कि उनपर लिखा था ‘प्रवेश निषेध : केवल निवासियों के प्रवेश की अनुमति है!’ मेरे लिए कोई चक्कर या बाधा नहीं l मैं अपनी इच्छानुसार आ जा सकती थी क्योंकि मैं वहां रहती थी l मैं अत्यधिक विशेष थी!”

पुराने नियम में, मिलाप तम्बू और मंदिर में परमेश्वर तक पहुंचना कड़ाई से प्रतिबंधित था l केवल महायाजक वर्ष में एक बार परदे में से अन्दर जाकर महा पवित्र स्थान में बलिदान चढ़ा सकता था (लैव्य. 16:2-20; इब्रा.9:25-26) l किन्तु जिस क्षण यीशु मरा, मंदिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट गया, प्रदर्शित करते हुए कि मनुष्य और परमेश्वर के बीच का अवरोध हमेशा के लिए ख़त्म हो गया था (मरकुस 15:38) l

हमारे पापों के लिए मसीह के बलिदान के कारण, उसके अनुयायी उसकी उपस्थिति में किसी समय प्रवेश कर सकते हैं l उसने हमें प्रवेश अधिकार दिया है l