मैं ओकलाहामा में बड़ा हुआ जहाँ कठिन मौसम बसंत से ग्रीष्म ऋतु तक सामान्य है l एक दिन आसमान बादलों से घिर गया, टीवी मौसम विभाग ने आंधी की चेतावनी दी, और बिजली चली गई l जल्द ही, मेरे परिवार ने घर में आंधी से बचने के स्थान पर आंधी के चले जाने तक छिपे रहे l
आज अनेक लोगों के लिए “आंधी का पीछा करना” एक शौक और दूसरों के लिए लाभप्रद व्यवसाय है l लक्ष्य बिना हानि उठाए आंधी के अति निकट पहुँचना l आंधी का पीछा करनेवाले अनेक लोग सही सूचनाओं के साथ कुशल पूर्वानुमान लगानेवाले होते हैं, किन्तु मैं ऐसा कभी नहीं करूँगा l
मेरे जीवन के नैतिक और आत्मिक क्षेत्रों में, हालाँकि, मैं परमेश्वर द्वारा बताये गए खतरनाक बातों का मूर्खतापूर्ण पीछा कर सकता हूँ जिससे मुझे दूर रहने को कहा गया है क्योंकि उसके प्रेम के कारण मेरा भरोसा हैं मुझे हानि नहीं होगी l नीतिवचन पढ़ना बेहतर काम है, जिसमें जीवन के फंदों से बचने के अनेक सकारात्मक उपाए हैं l
“तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना,” सुलैमान ने लिखा l “उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकलेगा” (निति. 3:5-6) l
हमारा परमेश्वर जीवन के रोमांच का स्वामी है, और उसकी बुद्धिमत्ता का अनुसरण हमें जीवन की भरपूरी देता है l