पुराने नियम की आखिरी बड़ी ऐतिहासिक घटनाएँ एज्रा और नहेम्याह में वर्णित हैं जब परमेश्वर ने इस्राएलियों को निर्वासन बाद पुनः यरूशलेम में बसने दिया l दाऊदपुर पुनः इब्री परिवारों से भर गया, एक नया मंदिर बना, और दीवार की मरम्मत हुई l
और यह हमें मलाकी तक पहुँचाता है l यह नबी, संभवतः नहेम्याह का समकालीन था, पुराने नियम के लिखित भाग का अंत करता है l पहली बात जो उसने इस्राएलियों से कही : “यहोवा कहता है, मैंने तुम से प्रेम किया है” और उनका प्रतिउत्तर देखें : “तुम ने किस बात में हम से प्रेम किया है?’”
अजीब, है कि नहीं? उनका इतिहास परमेश्वर की विश्वासयोग्यता को प्रमाणित किया था, फिर भी सैकड़ों वर्ष बाद जिसमें परमेश्वर ने निरंतर अपने लोगों के लिए आश्चर्यजनक और साधारण तौर से प्रावधान किया था, वे पूछ रहे थे उसने अपना प्रेम कैसे दिखाया था l पुस्तक में आगे, मलाकी लोगों को उनकी अविश्वासयोग्यता याद दिलाता है (देखें पद.6-8) l उनके पास परमेश्वर के प्रावधान का लम्बा नमूना था, और तत्पश्चात् उनकी अनाज्ञाकारिता, और परमेश्वर का अनुशासन l
शीघ्र एक नए मार्ग का समय था l नबी मलाकी 4:5-6 में बताता है l उद्धारकर्ता आएगा l भविष्य में उद्धारकर्ता की आशा थी जो अपना प्रेम दिखाकर हमारे पापों के दंड को चुकाता l
उद्धारकर्ता वास्तव में आ चुका है! मलाकी की आशा अब यीशु में सच्चाई है l